पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में आम आदमी पार्टी का डंका बज रहा है. वहीं, आप ने पंजाब में दिग्गज पार्टियों को चित कर दिया है. बीजेपी, कांग्रेस, अकाली दल, बीएसपी जैसे दिग्गज पुरानी पार्टियों को पूरी तरह से रेस से बाहर करते हुए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है.

Live Update देखें:

पंजाब में 117 में से 113 सीटों पर रिजल्ट क्लियर हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने 89 सीट जीत लिये हैं और 3 सीट पर अभी भी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 17 सीट जीत चुकी है और एक सीट पर आगे हैं.  जबकि, बीजेपी 2 सीट, बीएसपी 1 सीट और निर्दलीय 1 सीट पर जीत दर्ज की है.

दोपहर 12 बजे तक भगवंत मान को 64 प्रतिशत से अधिक वोट मिल चुके हैं. उनके सामने किसी भी पार्टी के उम्मीदवार दूर-दूर तक नहीं दिख रहे हैं. वहीं, चरणजीत सिंह चन्नी की बात करें तो वह भदौडर में आप के लव सिंह से पीछे चल रहे हैं. जबकि, चमकौर साहिब सीट पर भी चन्नी पीछे चल रहे हैं. और आप के चरणजीत सिंह उनसे आगे चल रहे हैं, हालांकि दोनों के बीच टक्कर दिख रही है. 

चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पारंपरिक सीट चमकौर साहिब और भदौडर विधानसभा, दोनों ही सीटों से आम आदमी पार्टी से पीछे चल रहे हैं

शुरुआती काउंटिंग में आम आदमी पार्टी 88 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 13 सीटों पर है. दूसरी ओर बीजेपी 5 सीटों पर है और एसएडी(शिरोमणि अकाली दल) 10 सीटों पर है.

अमृतसर ईस्ट में AAP का उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत को पहले राउंड में 1500, बिक्रम सिंह मजीठिया को 1067, नवजोत सिंह सिद्धू को 949 वोट.

आज की बड़ी हेडलाइन पंजाब से आ सकती है, जहां एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी होगी. कुछ अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सौंपेंगे और एकमुश्त जीत होगी. दिल्ली के बाद अरविंद केजरीवाल की दूसरी सरकार होगी.

पंजाब के साथ-साथ पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पंजाब में 117 सीटों पर चुवाव हुए थे. बहुमत के लिए 59 सीटें चाहिए.

अखिलेश यादव ने EVM सुरक्षा पर उठाए सवाल, अपने प्रत्याशियों को कहा हटें नहीं

वोटों की गिनती से पहले आप नेता भगवंत मान का बयान सामने आया है. गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है. हमें पूरी उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया होगा.

पंजाब में हरीश रावत को पूरा भरोसा, सरकार बनाने के लिए कही ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के पास 59 या अधिक सीटों की संख्या होनी चाहिए. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में जादुई आंकड़ा 59 सीटों का है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया.

AAP का हुआ पंजाब, UP में योगी, जानें सभी 5 राज्यों के Exit Poll नतीजे

बता दें चुनाव आयोग ने इस साल 8 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनावों का ऐलान किया. 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले गए. इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. चौथे चरण में अवध की सीटों पर मतदान 23 फरवरी को हुआ, इनमें लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले गए. इसी तरह पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर हुआ.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Exit Polls 2022: BJP-INC में कौन मार रहा बाजी? जानें एग्जिट पोल नतीजे

पंजाब के पटियाला जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें घनौर, नाभा, पटियाला, पटियाला ग्रामीण, राजपुरा, समाना, सनौर और शुतराणा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पटियाला जिले में 20 फरवरी 2022 को मतदान हुआ, जिसमें कुल 73.11 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Goa Exit Polls Results 2022: गोवा में BJP-INC में टक्कर,TMC अभी कर सकती है खेला