पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि अब रिजल्ट का इंतजार सभी को है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे भी सामने आ गए हैं. जिसमें पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिलते नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर यहां नजर आ रही है. हालांकि, कांग्रेस को पूर्ण भरोसा है कि पंजाब में फिर से उनकी ही सरकार बनेगी और चरणजीत सिंह चन्नी फिर से सीएम बन कर लौटेंगे.

पंजाब के कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने यहां जीत का पूरा भरोसा जताया है. उन्होंने कांग्रेस के जीत का समर्थन करते हुए कहा, पंजाब के जो एग्जिट पोल हैं वो हकीकत से बहुत दूर हैं. गांव में कही भी AAP थी ही नहीं और जहां थी नहीं वहां कैसे वोट मिलेगा? इसलिए वहां कांग्रेस अच्छी संख्या के साथ आ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां अपनी सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Punjab Exit Polls 2022: पंजाब में AAP की सरकार, देखें BJP-INC की स्थिति

वहीं, उन्होंने सरकार बनाने को लेकर जोर तोड़ की राजनीति पर कहा, हमें किसी विकल्प पर विचार करने की आवश्यकता ही नहीं है. हमें सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिलेगी और हम सरकार बनाएंगे. लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है.

यह भी पढ़ेंः UP Exit Poll Results 2022: फिर से आ गए योगी जी! जानें एग्जिट पोल के नतीजे

हरीश रावत के बयान से साफ है कि, उन्होंने अभी हार नहीं मानी है. उन्हें अब बक्सा खुलने का इंतजार है. जो 10 मार्च को खुलनेवाले हैं.

आपको बता दें, पंजाब में 20 मार्च को मतदान कराया गया था जिसमें 117 सीटों पर एक साथ मतदान कराया गया था. बता दें, Opoyi Poll of Polls के मुताबिक, कांग्रेस को 23-32 सीटें, आम आदमी पार्टी को 57-71 सीटें अकाली दल को 15-24 सीट और बीजेपी को 3-6 सीटे मिलती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री ने बात की साफ, राहुल ने कसा तंज