पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग 20 फरवरी को ही संपन्न चुका है. ये सात चरणों में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण मतदान कराया गया. वहीं, सातवें चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल (Exit Polls) सामने आने लगे हैं. हालांकि, परिणाम 10 मार्च को जारी किया जाएगा. पंजाब के सभी 117 सीटों पर एक तीसरे चरण में वोटिंग करायी गई थी. अब सभी को इसके परिणाम का इंतजार है.

पंजाब में मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीएसपी मैदान में हैं. पंजाब में विभिन्न एजेंसियों ने वोटिंग सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल जारी किया है.