गोवा विधानसभा चुनाव 2022 (Goa Assembly Election 2022) के लिए 40 सीटों पर मतदान विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ही संपन्न हो चुका है. वहीं, सातवें चरण के वोटिंग समाप्त होने के बाद गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आ चुका है. एग्जिट पोल में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं वह काफी दिलचस्प हैं.

बता दें, गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर वोटिंग की गई है. इसमें सरकार बनाने के लिए कम से कम 21 सीटों की जरूरत है. जिस पार्टी को 21 सीटें मिलेंगी वह गोवा में सरकार बनाएगी.

एग्जिट पोल में गोवा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होते दिख रही है. वहीं, सबसे बड़ी बात ये है कि, टीएमसी जो गोवा विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमां रही है. वह अब खेला करने की स्थिति में दिख रही है. क्योंकि, बीजेपी और कांग्रेस किसी भी स्थिति में बहुमत प्राप्त करते नहीं दिख रही है.

Opoyi Poll of Polls के मुताबिक, बीजेपी को 15 से 18 सीटें, कांग्रेस को 14 से 18 सीटे और टीएमसी को 2-4 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि, अन्य को 3-7 सीटें मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंः UP Exit Poll Results 2022: फिर से आ गए योगी जी! जानें एग्जिट पोल के नतीजे

ETG Research के मुताबिक, बीजेपी को 17-20 सीट, कांग्रेस को 15-17 सीट, टीएमसी को 3-4 और अन्य हो 2-4 सीट मिलते दिख रही है.

वहीं, न्यूज एक्स के एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें बीजेपी को 17-19, कांग्रेस को 11-13 और अन्य को 3-11 सीट मिलते दिख रही है, जबकि टीएमसी का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में अन्य पार्टियों के हाथ में सत्ता की चाभी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Manipur Exit Polls 2022: मणिपुर में फिर BJP मार रही बाजी, देखें नतीजें

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल की बात करे तो इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 13 से 17 बराबर-बराबर सीटे मिलते दिख रही है. जबकि टीमएमसी को 2-4 सीट और अन्य के खाते में 2-10 सीट मिलती नजर आ रही है.

VETO के एग्जिट पोल में सीधे-सीधे बीजेपी को 14 सीट, काग्रेस को 16 सीट और अन्य को 10 सीटें मिल रही है जबकि टीएमसी को एक भी सीट नहीं मिलते दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Exit Polls 2022: BJP-कांग्रेस में कौन मार रहा बाजी? जानें नतीजे

यानी एग्जिट पोल के नतीजों में साफ है कि, बीजेपी-कांग्रेस में यहां कड़ी टक्कर है और दोनों ही पार्टी यहां सरकार बनाने में सफल होते नहीं दिख रही है. वहीं, अन्य पार्टियों आर टीएमसी के पास सत्ता बनाने का खेला खेल सकती है.

यह भी पढ़ेंः Punjab Exit Polls 2022: एग्जिट पोल में AAP की सरकार, देखें BJP-INC की स्थिति