Rules Change From 1st December, 2021: आज से साल 2021 का आखिरी महीना शुरू हो चुका हैं. हर महीने कि 1 तारीख को कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं जिनका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता हैं. ऐसे में आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2021 से भी कई बदलाव लोगों को देखने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं उन बदलावों के बारे में. बता दें कि घर की रसोई से लेकर आपके मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग से लेकर पेंशन तक में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. सभी के बारे में एक-एक करके आपको जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ेंः World AIDS Day 2021: 1 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, जानें उद्देश्य और इस बार की थीम

JIO ने किए मोबाइल रिचार्ज महंगे

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी हैं. 1 दिसंबर 2021 से इसके कुछ प्लान महंगे हो गए हैं. कंपनी द्वारा कुछ दिन पहले घोषणा की गई थी कि उन्होंने टैरिफ प्लान में 20 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की हैं. बता दें कि जियो के प्लान में 31 से 480 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. जियो फोन के विशेष 75 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 91 रुपये हो गई हैं. वही, 129 रुपये वाला अनलिमिटेड प्लान अब ग्राहकों को 155 रुपये में मिलेगा. 1 साल की वैलिडिटी वाले प्लान के दाम तो सबसे महंगे हो चुके हैं. पहले यह प्लान 2399 रुपये में ग्राहकों को मिलता था लेकिन अब इसके लिए ग्राहकों को 2879 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: पंजाब ने केएल राहुल और हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन क्यों नहीं किया? जानें

LPG गैस सिलेंडर के दामों में हो सकता है बदलाव

देश में हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में संशोधन किया जाता हैं. पिछले कई महीनों से देश में एलपीजी के दाम आसमान को छू रहे हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई हैं. ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि इस महीने एलपीजी के दामों में कटौती हो सकती हैं लेकिन ऐसा भी हो सकता हैं कि दामों को बढ़ा दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः Home Loan लेने में आती हैं अड़चन? अप्लाई से पहले जानें ये अहम बातें, मिलेगा फायदा

SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ेगी महंगी

हमारे देश का प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आज से अपने क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को महंगा कर रहा हैं. 1 दिसंबर 2021 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर बनने वाली EMI ज्यादा ब्याज दरों के कारण महंगी हो जाएगी. अब आपको EMI पर प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा. अगर दूसरे बैंकों से तुलना की जाए तो इस बैंक में आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख से नीचे आई, 547 दिनों में सबसे कम

2 रुपये में मिलेगी माचिस की डिब्बी

1 दिसंबर 2021 से आपको एक माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए 2 रुपये का भुगतान करना होगा. माचिस के दामों में 14 साल बाद बढ़ोतरी की गई हैं. 1 दिसंबर से पहले लोग 1 रुपये में एक माचिस की डिब्बी खरीद रहे थें. इससे पहले वर्ष 2007 में एक माचिस की डिब्बी की कीमत 50 पैसे थी जिसे बढ़ाकर 1 रुपया कर दिया गया था.

पंजाब नेशनल बैंक ने की खाताधारकों के ब्याज दर में कटौती

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों के बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला किया है. बैंक में सेविंग अकाउंट की ब्याज दर 2.90% से 0.10% घटाकर 2.80% कर दी गई हैं. यह ब्याज दरें 1 दिसंबर 2021 यानी आज से लागू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: रिटेंशन में ‘आर’ नाम वाले ये 3 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, कोहली-धोनी की भी रकम जानें

PF से पैसा निकालने में आएगी समस्या

PF के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार की लिंकिंग के लिए 30 नवंबर 2021 की समय सीमा तय की थी. अगर लोगों ने अपना आधार, यूएएन से लिंक नहीं कराया होगा तो उन्हें PF से पैसा निकालने समेत अन्य  कामों को करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. PF सब्सक्राइबर्स का अंशदान खाते में नहीं आ पाएगा. अगर ऐसा नहीं किया तो अंशधारक 7 लाख रुपये का बीमा भी खो सकता हैं जो उसे ईपीएफओ (EPFO) द्वारा मिलता हैं.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी ने कहा- सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं