इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का संचालन करने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार यानी 30 नवंबर को IPL 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. 8 टीमों ने मिलकर कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें से तीन खिलाड़ियों को सर्वाधिक 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. ये तीन खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा और दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंजाब ने केएल राहुल और हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन क्यों नहीं किया? जानें

रिटेन हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट- 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोइन अली (6 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नॉर्खिया (6.5 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रिटेंशन में ‘आर’ नाम वाले ये 3 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, कोहली-धोनी की भी रकम जानें

लखनऊ-अहमदाबाद के पास कुछ ख़ास खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका 

जहां बड़े-बड़े नाम रिटेन किए गए, वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ भी किया गया. इसमें सबसे बड़ा नाम टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है. ये खिलाड़ी अब उस पूल में हैं, जहां से लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी से पहले पिक कर सकती हैं. 

रिटेन नहीं किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में- क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, स्टीव स्मिथ, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, शुभमन गिल, इयॉन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, आवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें:IPL की लखनऊ टीम को खरीदने वाले कौन हैं संजीव गोयनका? खेल से रहा है संबंध