भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सभी टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर को जारी कर दी. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का केएल राहुल को और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का राशिद खान को रिटेन न करना हैरान करने वाला निर्णय रहा. हर तरफ इसी की चर्चा है. तो आइए जान लेते हैं कि फ्रेंचाइज ने इसके पीछे क्या वजह बताई है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रिटेंशन में ‘आर’ नाम वाले ये 3 खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, कोहली-धोनी की भी रकम जानें

SRH ने राशिद को क्यों जाने दिया 

टी20 क्रिकेट में विश्व के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद खान को रिलीज़ करना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा और कठिन निर्णय रहा होगा. क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ ने SRH फ्रेंचाइज के भीतरी सूत्र के हवाले से बताया कि टीम के लिए खान को छोड़ना वैसा ही था जैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का विराट कोहली को छोड़ना या मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा को. SRH राशिद खान को नंबर-दो खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करना चाहती थी. इससे राशिद को 11 करोड़ रुपये की फीस मिलती, जोकि उनकी अभी की सैलरी से दो करोड़ ज्यादा है. 

हालांकि, SRH और राशिद खान के लंदन बेस्ड एजेंट में सहमति नहीं बन पाई और राशिद ने रिलीज़ होकर नीलामी पूल में जाना बेहतर समझा. अगर लखनऊ या अहमदाबाद राशिद को अपने साथ नहीं जोड़ लेती हैं तो नीलामी में SRH एक बार फिर राशिद के लिए बोली लगाना चाहेगी. 

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को रिटेन किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL की लखनऊ टीम को खरीदने वाले कौन हैं संजीव गोयनका? खेल से रहा है संबंध

पंजाब किंग्स से कैसे अलग हुए केएल राहुल 

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल रिलीज़ होकर ऑक्शन में आना चाहेंगे. ऐसा हुआ भी उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ अपना आगे का सफर जारी रखना सही नहीं समझा. केएल राहुल को लेकर फ्रेंचाइज के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि वो हमारे कप्तान थे, हमने उन्हें रिटेन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो ऑक्शन में जाना चाहते थे. केएल राहुल का लखनऊ के साथ करार हो सकता है. 

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (14 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है.