भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 1 दिसंबर को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,954 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 10,207 मरीज रिकवर हुए हैं और 267 मौतें दर्ज की गई हैं.

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 99,023 हो गई है, जो कि पिछले 547 दिनों में सबसे कम है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,24,10,86,850 डोज लगाई जा चुकी हैं.

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ेंः भारत में अब तक कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई केस दर्ज नहीं हुआ है: सरकार

यह भी पढ़ेंः Omicron के हो सकते हैं गंभीर लक्षण, 7-8 गुणा तेजी से फैल सकता है