नया साल आने के साथ ही कुछ निवेशकों के लिए नई परेशानी भी लेकर आएगा. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) को लेकर नियम में बदलाव किया जा रहा है. 1 जनवरी से नया नियम लागू किया जा रहा, इसके तहत अकाउंट होल्डर्स को एक लिमिट कैश निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा. IPPB में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जा सकते हैं. इसमें कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है.

यह भी पढ़ेंः Credit Card के कर्ज से है परेशान? इन 3 आसान तरीकों से पाइये छुटकारा

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना मुफ्त है. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे. हांलांकि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Alert! अगर आप भी करते हैं UPI से ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान रखें, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

बेसिंग सेविंग अकाउंट के अलावा सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10,000 रुपये जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन इस लिमिट से ज्यादा डिपॉजिट करने पर कम से कम 25 रुपये का चार्ज लगेगा. बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपये निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा.

यह भी पढ़ेंः PF Money: अब घर बैठे PF Account से निकालिए पैसा, जानिए क्या है आसान तरीका

IPPB की वेबसाइट के मुताबिक, ये सभी नियम 1 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे. इस GST/CESS अलग से लगाया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 1 अगस्त 2021 डोरस्टेप बैंकिंग चार्ज की नई दरें लागू किया था. इसके लिए प्रति कस्टमर 20 रुपये का चार्ज निर्धारित किया गया था.

यह भी पढ़ेंः 5G स्मार्टफोन खरीदने की बना रहे हैं योजना तो जान लें जरूरी बात, 2023 तक इंतजार करें तो फायदे में रहेंगे