Chia Seeds Cultivation:  चीन और अमेरिका के बाद भारत में भी चिया सीड्स की फसल लहलहा रही है. इसका वैज्ञानिक नाम साल्विया हिस्पैलिका (Salvia Hispanica) है. इसे चीन के पौधे के रूप में जाना जाता है. चिया को नए जमाने का सुपरफूड भी कहा जाता है. बॉडी के लिए बहुत लाभकारी होने के कारण बाजार में इसकी कीमतें अच्छी बनी रहती है. चिया सीड्स के पौधें का औषधीय महत्व भी है.

यह भी पढ़ें: ये खाने की चीज आपको बना देगी मालामाल, तुरंत शुरू करें ये सुपरहिट Business

किस प्रकार की जलवायु में करें चिया सीड्स की खेती

चिया सीड्स को किसी भी प्रकार की जलवायु और मिट्टी में उगाया जा सकता है. लेकिन इसकी खेती के लिए अच्छी जलनिकास वाली हल्की भुरभुरी और रेतीली मिट्टी उपयुक्त होती है.

इसकी खेती के लिए ये महीने बढ़िया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिया सीड्स की खेती अक्टूबर और नवम्बर का महीना सबसे उपयुक्त है. यदि किसान एक एकड़ में चिया सीड्स की खेती करते हैं. तो करीब 4 से 5 किलोग्राम प्रति बीजों की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: लौंग की खेती से लंबे समय तक होगा बंपर मुनाफा, इन बातों का रखें ध्यान

एक एकड़ में आएगी इतनी लागत

खेत में चिया सीड्स उगाने पर 20 से 30 हजार तक का खर्चा आता है. इसमे 1 किलो बीज लगते हैं. जिनसे तीन महीने के भीतर 1 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: हरी मिर्च की खेती से 70 दिनों में कमाए लाखों रुपये, जानिए तरीका

मुख्य फसल के रूप में चिया सीड्स की खेती में 60-80 हजार रुपये की तक की लागत आती है. इससे करीब आपको केवल तीन महीने के अंदर 6-7 क्विंटल तक का उत्पादन आराम से मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: किसान कम समय में धनिया की खेती से कमाएं अच्छा मुनाफा, जानें तरीका

इतना है मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में चिया सीड्स की कीमत 1000 से 2000 रुपये प्रति किलो रहती है. यदि किसान 3 महीने में एक एकड़ से 6 से 7 क्विंटल तक चिया सीड्स का उत्पादन भी करते हैं. तो किसान सरलता से 6 लाख तक का बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.