Clove Cultivation: लौंग को एक मसाला फसल की खेती के रूप में उगाया जाता है. लौंग (Clove ) को खासकर खाने के मसाले के लिए प्रयोग में लाया जाता है. इसके अतिरिक्त लौंग का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने में किया जाता है. आज के समय में किसानों की बीच लौंग की खेती करने का चलन बढ़ा है. बाजार में लौंग की मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में किसान इसकी खेती (Farming) कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जरबेरा फूल की खेती से होगा बंफर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लौंग की खेती (Clove Cultivation) गर्म प्रदेशों में ही करना अधिक उपयुक्त है. लौंग के पौधों के विकास के लिए 10 डिग्री सेंटीग्रड से अधिक का तापमान होना चाहिए. इसके पौधों के लिए 30 से 35 डिग्री तक तापमान की जरूरत होती है. ठंडी जगहों पर लौंग की खेती करने से बचना चाहिए. वरना आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: किसान तुरंत शुरू करें औषधीय गुण वाले सहजन की खेती, कमाएंगे लाखों!

ऐसे करें लौंग की बुवाई

लौंग की बुवाई करने के लिए पहले मदर प्लांट से पके हुए फल जुटाए जाते हैं. बुवाई से एक दिन पहले इसे पानी में भिगोकर रख दें. फिर बाद में इसके ऊपर के छिलके को हटाएं और बुवाई की प्रकिया शुरू कर दें.

यह भी पढ़ें: कमल की खेती कर किसान होंगे मालामाल, बस फॉलो करें ये टिप्स

बुवाई 10 सेंटीमीटर की दूरी पर पंक्तियां में करें. इसके साथ ही जैविक खाद का उपयोग करते रहें. इससे पौधे का विकास अच्छा होगा. करीब चार-पांच सालों में ये पौधा तैयार फल देना शुरू कर देता है. अगर किसान लौंग की खेती करते हैं. तो ये बहुत लंबे समय तक इससे मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: धान की खेती करने के लिए अपनाएं ये तरीके, खूब होगी पैदावार

कितना है मुनाफा

बता दें कि एक बार लौंग का पौधा परिपक्व होने पर 2 से 3 किलोग्राम का बढ़िया उत्पादन देता है. मार्किट में लौंग 800 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकती है. यदि किसान एक एकड़ में लौंग के 100 पौधे भी लगाते हैं. तो 3 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है .