देशभर में दिवाली का त्योहार 4 नवंबर 2021 को मनाया जाएगा. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस दिन को मनाने के लिए सभी अपने घरों में घी के दिए जलाते हैं. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास को पूरा करके वापिस अयोध्या लौटे थे. उनके आने की खुशी में सभी अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत में दीप जलाए थे. उसी समय से घर में दीपो को जलाने की परंपरा चली आ रही है.

यह भी पढ़ेंः Dhanteras 2021: धनतेरस पर खरीदारी करने से पहले जान लें, सोने-चांदी से भी अधिक शुभ होती है ये चीजें

अगर बात करें वर्तमान समय की तो कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन घी के दिए जलाकर दीपावली के त्योहार को मनाया जाता है. सिर्फ भारत में ही नहीं दीपावली के त्योहार को दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता. दीपावली की तैयारी काफी समय पहले से ही शुरू हो जाती है. सभी लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, लाइट लगाते हैं. अगर इस दिवाली पर आप कम बजट में घर की सजावट करना चाह रहे हैं तो आपके लिए शानदार टिप्स लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ेंः Naraka Chaturdashi 2021: दिवाली के एक दिन पहले क्यों मनाते हैं नरक चतुर्दश, जानें कहानी

1. हैंगिंग लैंटर्न्स

दिवाली के मौके पर ऐसा देखा जाता है कि लोग हैंगिंग लैंटर्न्स का इस्तेमाल करते हैं. इनको घरों के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है कई सारे व्यक्ति इनको घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाते हैं बाजार में आपको यह बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे. इसका खर्चा भी आपको ज्यादा नहीं आएगा और आप अपने घर को अच्छे से सजा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Diwali Gifts Idea: इस दिवाली अपने खास को दें ये बेहतरीन तोहफे, देखें 5 गिफ्ट्स आइडिया

2. रंगोली बनाएं

दिवाली के त्योहार के दिन मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने की परंपरा काफी पुरानी है. इसी के समीप स्वास्तिक का निशान भी बनाया जाता है. यह सनातन धर्म के लिए काफी शुभ माना जाता है. आप बाजार से बहुत ही कम दामों पर रंगोली के रंग खरीद सकते हैं. इन रंगों की मदद से आप एक बेहतरीन रंगोली बना सकते हैं. इसके अतिरिक्त आजकल बाजारों में आर्टिफिशियल रंगोली भी आसानी से मिल जाती है.

यह भी पढ़ेंः इस दिवाली अपने घर में बनाएं रंगोली के रंग, जानें विधि और सामग्री

मिट्टी के दिए का इस्तेमाल करें

आजकल ऐसा देखा जाता है कि अधिकतर लोग इलेक्ट्रॉनिक दियों को उपयोग में लेते हैं. इससे आप पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है. बिजली की खपत भी ज्यादा होती है. इसके अलावा आप घर में मिट्टी के दियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. वह आपको सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएंगे. उनसे घर में रौनक बढ़ेगी. सनातन धर्म में मिट्टी के दियों को दिवाली के मौके पर जलाना काफी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः Diwali 2021: क्या है दिवाली की सही तिथि? जानें शुभ मुहूर्त