हिंदू धर्म का सबसे पॉपुलर त्योहार दीपावली की रौनक बाजारों और घर-घर में दिखने लगी है. 4 नवंबर को देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा और लोगों की खरीददारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि किसी खास या रिश्तेदारों को तोहफे में क्या दें तो यहां हम आपके लिए ऐसे ही एक से बढ़कर एक उपहार की लिस्ट लाए हैं तो बिना देरी किए इसे पढ़ें और अपने किसी खास के लिए ले आएं Diwali Gifts.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: इस दिवाली पकवान बनाना पड़ेगा महंगा, बढ़ने वाले हैं सिलेंडर के दाम

ये हैं Diwali Gifts Idea

दिवाली का त्योहार (Diwali 2021) हर किसी के लिए खास होती है और इस त्योहार अगर आपने सोचा है कि अपनों को तोहफे देंगे तो .यहां हम आपके लिए Gift ideas for Diwali की एक पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

मिठाई या ड्राई फ्रूट्स: दिवाली के मौके पर मिठाई बेस्ट गिफ्ट होता है. इसके साथ या इसकी जगह आप ड्राईफ्रूट्स का डब्बा भी ले जा सकते हैं. ये जल्दी खराब नहीं होते हैं और हर किसी को पसंद आते हैं.

कॉफी मग: गिफ्ट में कॉफी मग देना अच्छा ऑप्शन होता है. सुबह सुबह की चाय या कॉफी जब भी वो शख्स पिएगा तो उसे आपकी याद आएगी. ऐसा गिफ्ट अक्सर उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें चाय या कॉफी बेहद पसंद होती है.

यह भी पढ़ें: इस दिवाली अपने घर में बनाएं रंगोली के रंग, जानें विधि और सामग्री

चांदी का सिक्का: दिवाली पर लक्ष्मी माता की पूजा होती है जो घर में धन और समृद्धि लाती हैं. ऐसे में अपनों को चांदी का सिक्का उपहार में देना अच्छा हो सकता है. बहुत से ऑफिस में कर्मचारियों को गिफ्ट में चांदी के सिक्के दिए जाते हैं.

जरूरत का सामान: जिसे आप गिफ्ट देने की सोच रहे हैं अगर आप उसे अच्छे से जानते हैं और आप ये भी जानते हैं कि उसकी क्या जरूरत है तो आप उन्हें उनकी जरूरत का सामान भी दे सकते हैं. इसके अलावा अपने बजट के हिसाब से भी कुछ ऐसी चीजें बेडशीट, कम्बल, लंच बॉक्स या कांच का बर्तन उन्हें दे सकते हैं.

इनडोर प्लांट्स: इस दिवाली आप अपनों को इनडोर प्लांट्स भी दे सकते हैं जो उनकी सेहत और समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है. गिफ्ट में पौधा देना आज के समय में ट्रेंडिंग है.

फ्लोर लैंप: दोस्तों को आप फ्लोर लैंप उपहार में दे सकते हैं क्योंकि यह एक अच्छा विकल्प माना जाता है. दिवाली रोशनी का त्योहार है तो ये गिफ्ट तो उनको जरूर पसंद आएगा.

यह भी पढ़ें: Diwali 2021 Recipes: इस दिवाली इन 10 स्वीट्स से करें मुंह मीठा, जानें बनाने की विधि और सामग्री