Maa Laxmi Bhog on Diwali: कार्तिक मास की अमावस्या की रात दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. 12 नवंबर को देशभर में लोग इसी खुशी में डूबे हैं. हर घर की सफाई इस इच्छा में होती है कि उनके घर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा होगी जिससे उनकी कृपा लोगों पर बनी रहे. मां लक्ष्मी की पूजा हर कोई करता है और दिवाली की रात उन्हें प्रसन्न करने के कई उपाय बताए जाते हैं. दिवाली की रात अगर आप मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की भी पूजा करते हैं तो आपको विशेष लाभ होगा. दिवाली की रात आपको मां लक्ष्मी के सामने कुछ ऐसे भोग पेश करने चाहिए जो उनकी पसंदीदा चीजें हों. चलिए आपको मां लक्ष्मी को लगाए जाने वाले 5 भोग के बारे में बताते हैं जो उनके प्रिय हैं.

दिवाली की रात मां लक्ष्मी को लगाएं इन 5 चीजों का भोग (Maa Laxmi Bhog on Diwali)

इस त्योहार पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.

गुड़ का हलवा: गुड़ का हलवा बनाने के लिए आपको सूजी, गुड़ और मेवों को इस्तेमाल में लेना होगा. आप इस हलवे को मां लक्ष्मी को भोग के रूप में चढ़ा सकते हैं. इसके बाद आप अपने परिवार के साथ इस स्वादिष्ट हलवे का आनंद लें.

पंचामृत: आप शहद, दही, दूध, घी और चीनी की सहायता से पंचामृत बना सकते हैं. आप पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को इसका भोग लगा सकते हैं. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में सभी को बांटे.

खीर: वास्तु शास्त्र की मानें तो मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है. आप चावल को दूध में धीमी गति से पकाकर खीर बना सकते हैं. इसके बाद ऊपर से मेवा डालकर परोस सकते हैं.

बूंदी के लड्डू: दिवाली के पर्व पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान गणेश को बूंदी के लड्डू या सामान्य लड्डू बहुत पसंद होते हैं. आप इस दिवाली भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को बूंदी के लड्डू का भोग चढ़ा सकते हैं.

काजू बर्फी: काजू बर्फी के बिना तो त्योहार में मजा ही नहीं आता. ज्यादातर लोगों को ये मिठाई बहुत पसंद है. लोग इसे बड़े ही मजे ले कर खाते हैं. आप इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को काजू की बर्फी का भोग चढ़ा सकते हैं और फिर उसे लोगों में बांट दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes 2023: दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, अपनों को भेजें खुशियों का संदेश