दिवाली (Diwali) से पहले धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन खरीदारी करने की महत्वपूर्ण परंपरा है. ऐसा कहा जाता है कि पूरे वर्ष आपको पैसे की कमी नहीं हो, इस वजह से धनतेरस पर छोटी चीजों की खरीदारी जरूर करें. इसे घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. ये भी माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई चीजें सालों भर शुभ फल देती है. वैसे तो ज्यादतर लोग धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदी के बारे में सोचते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी चीजें हैं जो काफी शुभ मानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः Naraka Chaturdashi 2021: दिवाली के एक दिन पहले क्यों मनाते हैं नरक चतुर्दश, जानें कहानी

धनिया- धनतेरस पर धनिये की बीज की खरीदारी करने की परंपरा होती है जिसे शुभ माना जाता है. धनिये को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लक्ष्मी पूजा के दिन धनिये को चढ़ा कर उसे कई लोग तिजोरी में रखते हैं.

झाडू- धनतेरस के दिन झाडू खरीदना पुरानी परंपरा है. ऐसा इसलिए कि झाडू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इस दिन झाडू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसी मान्यता है कि झाडू खरीदने से आर्थिक संकट दूर होते हैं.

यह भी पढ़ेंः Diwali Gifts Idea: इस दिवाली अपने खास को दें ये बेहतरीन तोहफे, देखें 5 गिफ्ट्स आइडिया

बर्तन- धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा होती है. ज्यादतर लोग धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी करते हैं. लेकिन आपको बता दें, इस दिन पीतल के बर्तन की खरीदारी करनी चाहिए. ये काफी शुभ होता है. हालांकि, लोग स्टील के बर्तन भी खरीदते हैं. लेकिन परंपरा के अनुसार पीतल के बर्तन खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः इस दिवाली अपने घर में बनाएं रंगोली के रंग, जानें विधि और सामग्री

इलेक्ट्रॉनिक सामान- धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, ओवन, मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि भी खरीद सकते हैं. आप इन सामानों को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

गोमती चक्र- सेहतमंद और संपन्नता के लिए धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीद सकते हैं. धनतेरस पर गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें.

यह भी पढ़ेंः Diwali 2021: क्या है दिवाली की सही तिथि? जानें शुभ मुहूर्त

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.