हिंदू धर्म में घर में रंगोली बनाना बहुत शुभ माना जाता है. दिवाली का त्योहार नजदीक है. हर घर में रंगोली बनाई जाएगी. ऐसे में अगर आप बाहर से रंगोली के रंग खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आप अपने घर पर ही आसान तरीकों से रंगोली के रंग बना सकते हैं. बाजार में आपको रंगोली के रंग काफी महंगे मिलेंगे. अपने इस लेख में हम आपको आसान तरीकों से रंगोली के रंग बनाना सिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: Diwali 2021 Recipes: इस दिवाली इन 10 स्वीट्स से करें मुंह मीठा, जानें बनाने की विधि और सामग्री

चावल की मदद से बना सकते हैं रंग

प्रत्येक घर में चावल बहुत ही आसानी से मिल जाता है. आप इसकी मदद से रंगोली के कलर बना सकते हैं. आप बहुत ही कम मात्रा में चावल के दाने लेकर रंगोली के रंग बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री:-

1 कप चावल

2 चम्मच फूड कलर

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन खरीदारी होती है शुभ, लेकिन भूल कर भी इन चीजों को न लाएं घर

बनाने का तरीका:-

1. सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक कप चावल डालने होंगे.

2. उसके बाद आप चावल को मिक्सी में पीस लें और पीसने के बाद एक बर्तन में डाल दें.

3. उसके बाद आप अपने मनचाहे कलर को चावल में डाल दें.

4. उसके बाद मिक्सी की सहायता से आप चावल और फूड कलर को अच्छे से मिक्स कर लें.

टिप्स:-

1. यदि आप पीला रंग बनाना चाहते हैं तो चावल में हल्दी डालकर मिक्स करें इससे पीला रंग तैयार हो जाएगा.

2. बाकी रंग बनाने के लिए आप फूड कलर को उपयोग में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Shopping Muhurat: जाने धनतेरस-दिवाली से पहले कब करें खरीदारी, 677 साल बाद बन रहा ऐसा शुभ मुहूर्त

बालू की मदद से बनाए रंग

बालू की सहायता से आप रंग बना सकते हैं. बालू में चमक होती है जिसके कारण आपके रंग भी चमकीले बन जाएंगे.

आवश्यक सामग्री:-

3 कटोरी बालू

रंग (अपने हिसाब से ले)

1 कटोरी पानी 

यह भी पढ़ें: Diwali 2021: क्या है दिवाली की सही तिथि? जानें शुभ मुहूर्त

बनाने का तरीका:-

1. सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में बालू ले और उसे छलनी की मदद से अच्छे से छान लें. ऐसा करने से जितने भी बड़े कंकड़ होंगे वह आसानी से निकल जाएंगे.

2. उसके बाद आप रंगों की संख्या के हिसाब से छोटी-छोटी कटोरीयों में रेत को बांट लें.

3. बालू को कलर करने के लिए आप होली के बचे हुए रंगों को भी उपयोग में ले सकते हैं.

4. अगर आपको रंग प्राप्त न हो सके तो आप उसके बदले फूड कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फूड कलर को बालू में मिला लें और पानी की मदद से अच्छे से घोल ले.

5. बालू में कलर मिक्स हो जाने के बाद आप उसे 1 दिन के लिए धूप में सुखा दें. ऐसा करने से रंगोली का रंग खिला-खिला हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Naraka Chaturdashi 2021: नरक चतुर्दशी कब है? जानें रूप चौदस का शुभ मुहूर्त

नमक की मदद से बना सकते हैं रंग

नमक भी आपको प्रत्येक घर में मिल जाएगा. आप बड़ी ही आसानी से नमक की सहायता से रंगोली के कलर बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री:-

2 कटोरी नमक

2 से 3 चम्मच फूड कलर (रंग अपने हिसाब से ले) 

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2021: धनतेरस कब है? जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

बनाने का तरीका:-

1. रंगोली का कलर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में नमक डालना है.

2. उसके बाद नमक को किसी भी मन चाहे कलर के साथ मिला लें.

3. नीला रंग बनाने के लिए आप नील को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके अलावा लाल रंग बनाने के लिए आप रोली को उपयोग में ले.

ऊपर बताए गए सभी तरीकों से आप रंगोली के कलर बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : कब से शुरू हो रहा है कार्तिक मास? जानें इस पवित्र महीने का महत्व