नौकरी मिलना अच्छी चीज होती है लेकन नौकरी में एक बात का डर हमेशा रहता है कि पता नहीं आपको कब निकाल दिया जाए. नौकरी में बहुत सारे टारगेट होते हैं जिनके पूरे ना होने पर आपको नौकरी से हाथ धोना भी पड़ सकता है. नौकरी हर किसी के बस की बात भी नहीं होती है और अगर आपके मन में ये चलता है ना कि नौकरी से अच्छा बिजनेस है लेकिन कौन सा बिनजेस बेस्ट है. तो यहां हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं जो 12 महीने चलता है और घर बैठे आप इसमें लाखों रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में हुए हैं बदलाव, निवेश करने से पहले जान लें

घर बैठे शुरू करें नैपकिन का बिजनेस

यूरोपीय देशों सहित ठंडे मौसम वाले देशों में टिश्यू पेपर (Tissue Paper) का इस्तेमाल काफी किया जाता है. कोई पार्टी हो या घर के किचन में, बाथरूम हो या फिर कोई और काम नैपकिन की जरूरत हमेशा होती है. यूरोपीय देशों में लोगों ने सबसे ज्यादा जिस चीज की पैनिक बाइंग की, वह राशन या रसोई का सामान नहीं टिश्यू पेपर था और हालात ऐसे हैं कि सुपरमार्केट और रिटेल स्टोर्स से एक या दो ही दिन में इश्यू पेपर समाप्त हो जाता है. भारत में भी टिश्यू पेपर का इस्तेमाल जोरों पर होता है. इसका बिजनेस कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशनर्स को मिली राहत, अब इस काम के लिए नहीं होगी कोई डेडलाइन

कितने की मिलती है नैपकिन बनाने की मशीन?

इंडियामार्ट पर पाए जाने वाले सभी सपलायर्स के अनुसार, नैपकिन पेपर बनाने की मशीन 5 लाख रुपये तक मिल जाती है. सेमी-ऑटोमैटिक मशीन 5-6 लाख रुपये में मिल सकता है. 4 से 5 इंच वाले नैपकिन पेपर्स बनाने की छमता एक घंटे में 100 से 500 पीस होती है. अगर आप बड़े स्केल पर इसका बिजनेस शुरू करते हैं तो ज्यादा छमता वाली मशीन खरीद सकते हैं जो लगभग 10 से 11 लाख में मिल जाती है और इसमें 2500 रोल्स बन जाते हैं.

कितनी हो सकती है कमाई?

नैपकिन का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आप छोटा प्लांट लगाते हैं तो एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम तक नैपकिन पेपर का प्रोडक्शन हो सकता है. बाजार में नैपकिन पेपर को आसानी से 65 रुपये प्रति किलोग्राम बेटा जा सकता है. इस तरह से सालभर में आपका 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Axis Bank में है आपका अकाउंट तो जान लीजिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव?