केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. वहीं, अब ये सौगातर राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी अपने राज्य कर्मचारियों को दी है. यहां राज्य के कर्मचारियों के डीए को भी 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा, राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) को 1 जुलाई 2021 से 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, DA में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

आपको बता दें, बुधवार को ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि, केंद्र के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) और पेंशनर को डियरनेस रिलीफ की बहाली करने पर निर्णय लिया गया है. अब DA की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत की जाएगी. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Home Loan पहली बार लेने जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है ये 5 बातें

कोरोना संकट के बीच केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2020 से डीए को रोक दिया गया था. बाद में इसे 1 जुलाई, 2021 तक रोका गया. लेकिन अब जब डीए को लेकर केंद्रीय कैबिनेट में कुछ फैसला हुआ है, तब सितंबर से कर्मचारियों को इसका लाभ फिर से मिल सकेगा.

यह भी पढ़ेंः SBI और PNB सहित इन 5 बैंकों में इस तरह जांचें Jandhan Account, जानें तरीका

यह भी पढ़ेंः इन पांच सरकारी बैंकों के आप ग्राहक हैं तो जरूरी है 2 काम करना, जान लें