Home > Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!

  • छठ पूजा के मौके पर रोजाना सूर्य भगवान को अर्घ्य जरूर देना चाहिए
  • इन दिनों में व्रत धारण करने वालों की सेवा करना कल्याणकारी माना जाता है
  • इस बार छठ पूजा का पर्व 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

Written by:Ashis
Published: October 27, 2022 04:35:45 New Delhi, Delhi, India

Chhath Puja ke Upay: छठ पर्व, छठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है. सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. छठ पूजा को सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित माना गया है. छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है और इसका समापन कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होता है. इस पर्व के दौरान कुछ खास उपायों को कर के भगवान सूर्य और छठी मैय्या को प्रसन्न कर के उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इसके साथ-साथ अपनी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण की जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: यूपी-बिहार के लोगों को बड़ी राहत, छठ पर रेलवे ने बढ़ाई इतनी स्पेशल ट्रेनें

सूर्य को अर्घ्य देना

छठ महापर्व के मौके पर रोजाना सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य दोष खत्म होता है. मान्यता है कि भगवान सूर्य अगर आपसे प्रसन्न हो जाएं, तो वह आपको बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं. इसके साथ साथ कुंडली में शनि दोष हो, तो उसमें भी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा का महाप्रसाद कैसे होता है तैयार? जानें इसका महत्व

नारियल प्रवाहित करना

मान्यतानुसार कहा जाता है कि अगर छह नारियल सिर पर से वार कर जल में प्रवाहित कर दिए जाएं, तो उसके साथ ही साथ सूर्य ग्रहण के दोष भी मिट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Samagri list: छठ पूजा की जरूरी सामग्री की पूरी लिस्ट यहां चेक करें, कुछ भूले नहीं

आदित्य हृदय स्तोत्र का नियमित पाठ

यदि रोजाना नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया जाए, तो इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे की तरफ से चलाई जा रही 250 ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

दान-पुण्य करना

छठ के मौके पर दान पुण्य का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में व्यक्ति को गेंहूं, गुड़ व तांबे का दान करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य दोष कटते हैं और सूर्य ग्रह बलवान होता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, छठी मैय्या हो जाती हैं नाराज!

व्रत धारण करने वालों की सेवा करना

छठ पर्व के मौके पर व्रत धारण किया जाता है. नियम कानून से बंधे इस कठिन व्रत को धारण करना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में व्रत धारण करने वालों की सेवा करने वालों से भी भगवान सूर्य और छठी मैय्या प्रसन्न होते हैं और उनका कल्याण करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved