Chhath Puja Mahaprasad: छठ पूजा का पर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस पर्व के अवसर पर महिलाएं विधि-विधान के साथ पूजा करती हैं. इस दिन पूजा में कई साम्रगियों का प्रयोग किया जाता है. छठ पर्व पर घर में पूजा के लिए महाप्रसाद तैयार किया जाता है. इस महाप्रसाद का बहुत ज्यादा महत्व होता है क्योंकि इस प्रसाद को सूर्य देव और छठी मईया पर चढ़ाया जाता है, तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि छठ पूजा पर तैयार होने वाले महाप्रसाद को कैसे तैयार किया जाता है और इस महाप्रसाद का महत्व क्या है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Samagri list: छठ पूजा की जरूरी सामग्री की पूरी लिस्ट यहां चेक करें, कुछ भूले नहीं

सबसे पहले आपको बता दें कि छठ पूजा पर बनने वाले प्रसाद का विशेष महत्व माना गया है. इसके साथ ही छठ पूजा पर तैयार किए गए महाप्रसाद को सबसे शुद्ध और स्वच्छ माना जाता है. आपको बता दें कि छठ पूजा में कई प्रकार के मौसमी फलों को शामिल कर के महाप्रसाद तैयार किया जाता है. इस प्रसाद में सबसे मुख्य ठेकुआ को माना जाता है, इसे तैयार करने के लिए गुड़ और आटे का प्रयोग किया जाता है. अगर इसके महत्वकी बात करें, तो इसके बिना पूजा का प्रसाद अधूरा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, छठी मैय्या हो जाती हैं नाराज!

महाप्रसाद, खास अनाजों और फलों की मदद से खास तरीके से तैयार किया जाता है. इसका मुख्य कारण है कि छठ पर्व जब पड़ता है, तो उस समय सर्दियों का मौसम शुरू हो जाता है. जिस वजह से शरीर को गर्म रखने के लिए विशिष्ट सामग्री का इस्तेमाल कर के महाप्रसाद तैयार किया जाता है. जो हमारे लिए आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ साइंटिफिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. बता दें कि इस मौसम में गुड़ काफी फायदेमंद माना जाता है, इसलिए महाप्रसाद बनाने में गुण का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कई लोग इस प्रसाद के साथ-साथ नींबू, केला, गन्ने, नारियल आदि का भी प्रयोग करते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: दिवाली के 6 दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है छठ पूजा? जानें

इसके अलावा प्रसाद तैयार करने चावल के लड्डू, चावल और गुड़ की खीर बनाई जाती है. बता दें इस प्रसाद को शुद्ध घी में तैयार किया जाता है और कई लोग इसे मिट्टी के चुल्हे में बनाना अति उत्तम मानते हैं.  इसके अलावा सूर्य देव को चावल की खीर, चावल के लड्डू , ठेकुआ आदि चढ़ाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन सभी को पूजा में भगवान पर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इन विशेष कारणों के चलते छठ पर्व के अवसर पर महाप्रसाद तैयार करने का विशेष महत्व माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)