Chhath Puja 2022 Samagri list:आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) इस साल 28 अक्टूबर को नहाय खाए से शुरू होनेवाला है. वहीं, 29 अक्टूबर को खरना है जबकि 30 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पूजा की तैयारी पहले से शुरू कर लेनी चाहिए. आस्था के महापर्व में किसी तरह की भूल-चूक नहीं हो इसके लिए आपको पहले से सभी तैयारियां कर लेनी चाहिए. ऐसे में आप छठ पूजा की जरूरी सामग्री की लिस्ट बना रहे हैं तो आपको यहां लिस्ट बनाने में सहुलियत होगी. और अगर आपने लिस्ट बना लिया है तो आप यहां से लिस्ट को मैच कर लें.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, छठी मैय्या हो जाती हैं नाराज!

आस्था के महापर्व छठ पूजा में कई सामग्रियों की जरूरत होती है. इसमें बड़े छोटे कई सामान शामिल होते हैं. आपके पूजा में किसी तरह की रूकावट न हो आप सामग्री को पहले ही लें आए तो किसी तरह की त्रुटि नहीं होगी. छठ पूजा में सूप और डलिये की जरूरत होती है ऐसे में आप अगर इसे बनवा रहे हैं तो पहले ही बनवा लें. या फिर आप पीतल का सूप ले रहे हैं तो इसका इंतजाम आप पहले ही कर लें.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: दिवाली के 6 दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है छठ पूजा? जानें

छठ पूजा में नहाए खाय से खरना और अर्घ्य के लिए अलग-अलग सामनाों की जरूरत होती है ऐसे में आप यहां अलग-अलग पूजा की लिस्ट देख सकते हैं.

नहाए खाए की सामग्री

चावल

कद्दू (लौकी)

चना दाल

सेंधा नमक

आलू

हल्दी (खाना बनाने के लिए अलग से मंगाएं)

गेंहू का आटा

गंगा जल (खाना बनाने में इस्तेमाल के लिए)

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja का महत्व पता है आपको? जानें अर्घ्य के समय से लेकर पूजा से जुड़ी हर एक बात

खरना की सामग्री

चावल (खीर या रसिया बनाने के लिए)

गुड़

चीनी

आटा

केला

पान का पत्ता

कट्टूक

दूध

गंगा जल

आम की लकड़ी

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja पूजा किसने शुरू की थी क्या है इसके पीछे की मान्यता

छठ पूजा की सामग्री

नारियल

केला

सेब

नारंगी

पनियाला

मूली

डाभ नींबू

कच्चा हल्दी

पान का पत्ता

सुपाड़ी

दूध

अदरख कच्चा

सूथनी (कई जगहों पर चढ़ाया जाता है)

पानी फल (सिंघाड़ा)

डलिया मसाला

माला

फूल

आटा (ठेकुआ बनाने के लिए)

चावल का आंटा (लड्डू बने के लिए)

ईख

अल्ता

सिंदूर

अगरबत्ती

धूप

हल्दी पीसा हुआ

दीप

घी

ढकनी

कोशी

नई गमछी

व्रती के लिए आप नए कपड़े जरूर लाएं, इसके लिए धोती, साड़ी और चीजें पहले ही खरीद लें.