Chhath Puja Mistakes: छठ पर्व, छठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है. सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. छठ पूजा को सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित माना गया है. छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू हो जाता है और इसका समापन कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होता है. इस पर्व में पवित्र स्नान, उपवास,लंबे समय तक पानी में खड़ा होना, प्रसाद और अर्घ्य देना आदि शामिल है. इस पर्व की परंपरा काफी कठिन है और इन परंपराओं के बिना यह पर्व अधूरा है. ऐसे में इस पर्व के दौरान कुछ चीजों की मनाही भी है. अगर इस दौरान कोई गलती होती है, तो ऐसा करना काफी भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja का महत्व पता है आपको? जानें अर्घ्य के समय से लेकर पूजा से जुड़ी हर एक बात
छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां –
1- छठ पर्व के दौरान घर के किसी भी सदस्य को प्याज और लहसुन का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
2- अशुद्ध होने पर पूजा के किसी भी सामान को छूने की गलती नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आप पाप के भागी बनते हैं
3- छठ पर्व में व्रत धारण करने वाली महिलाओं को इन दिनों में पलंग या चारपाई पर नहीं सोना चाहिए, बल्कि उन्हें जमीन पर ही सोना चाहिए.
4- सूर्यदेव को अर्घ्य देना बहुत ही अहम हिस्सा होता है, इस दौरान हमें चांदी, स्टील या प्लास्टिक के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
5. छठ का प्रसाद बनाते समय व्रती को खुद कुछ नहीं खाना चाहिए
यह भी पढ़ें: Chhath Puja पूजा किसने शुरू की थी क्या है इसके पीछे की मान्यता
6. प्रसाद बनाने के लिए ऐसी जगह चुनें, किसी साफ सुथरे स्थान का चयन करना चाहिए. जहां पर कोई खाने पीने की सामग्री पहले न रखी जाती हो.
7. छठ पर्व के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
8. छठ मैय्या का व्रत धारण करने वाली महिलाओं को अर्घ्य देने से पहले कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए.
9. छठ पर्व के दौरान मांस व मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए. वरना ऐसे लोगों से माता नाराज हो जाती है और उन्हें इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं.
10. छठ पर्व के दौरान किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए. इसके साथ ही साथ किसी जीव जंतु को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)