Vastu tips, Mayurshikha Plant Benefit: घर को अंदर व बाहर से खूबसूरत दिखाने के लिए लोग अक्सर पौधे लगाते हैं. सावन और भादो के महीने में पौधे लगाना सबसे उत्तम माना जाता है. हिंदू धर्म में कुछ वृक्ष पूज्यनीय माने गए हैं, जैसे वट, तुलसी, पीपल और केले आदि. ये पेड़ जिंदगी से कई दोष दूर करने का काम करते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shaastra) में एक ऐसे पौधे का जिक्र है जिसके असर से बिगड़े काम बनने लगते है. इस पौधे को घर में लगाने से धन की कभी कमी नहीं होती. इस पौधे का नाम है मयूर शिखा. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मयूर शिखा (Mayurshikha Plant) को घर में लगाने से कौन-कौन से फायदे होंगे.

यह भी पढ़ें: छोटे बच्चों को क्यों बांधा जाता है काला धागा? जानें इसका कारण

मयूरशिखा पौधे के फायदे

1.धन की समस्या

मयूर शिखा (Mayurshikha Plant Benefit) पौधे को मोर शिखा के नाम से भी जाना जाता है. बेंगनी रंग के ये फूल मखमल की तरह होते हैं. इसे मोरग भी कहा जाता है. मान्यता है कि मयूर शिखा को घर में लगाने के बाद कभी दरिद्रता नहीं आती. साथ ही धन संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है.

2.सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के मुताबिक, मयूर शिखा का पौधा घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए अधिक फायदेमंद है. इस पौधे को लगाने से घर की सुंदरता के साथ-साथ सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: घर में दिखने लगे ये संकेत, तो समझ लें बुरा समय हो सकता है शुरु

3.पितृदोष

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कुंडली में पितृदोष है तो मयूर शिखा के पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ रहेगा. मान्यता है इससे पिृत दोष का असर कम होता है. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और साथ ही परिवार में खुशहाली आती है.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से आपको बचा सकता है ये शुभ पौधा, आर्थिक तंगी भी होगी दूर!

4.बुरी शक्ति

वास्तु के मुताबिक, मयूर शिखा का पौधा घर के एंट्री गेट पर लगाएं. ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती. घर के लोगों का स्वास्थ बढ़िया रहता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, खुलेंगे भाग, होगी धन की वर्षा!

5.मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

कड़े परिश्रम के बाद भी आपको फल नहीं मिलता तो आपको घर के बाहर या फिर अंदर मयूर शिखा का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)