हिंदू धर्म में कई बड़े-बड़े पेड़-पौधों को बहुत शुभ माना गया है. लोग इनकी पूजा भी करते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो तुलसी का पौधा, पीपल का पेड़ और शमी का पेड़ या पौधा. बता दें कि घर में शमी का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में शमी का पौधा लगाने से अपार सुख-समृद्धि रहती है. अगर आपके घर में पैसों की तंगी है तो वो भी दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Pola Festival 2022: कब है पोला? जानें कैसे मनाते हैं ये खास त्योहार

शनि से संबंधित दोष दूर करने में फायदेमंद है शमी का पौधा

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनि दोष या शनि की महादशा- साढ़े साती, ढैय्या कई कष्ट देती है. ये शारीरिक, मानसिक, आर्थिक समस्याएं उत्पन्न करती है. ऐसे में अगर आप शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो अपने घर पर शमी का पौधा जरूर लगाए. शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं और शनि से जुड़े कष्ट बहुत कम हो जाते हैं. इसके अलावा भगवान शिव को भी शमी बहुत प्रिय है. अगर आप शमी का पौधा घर पर लगा लेंगे तो आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी. अगर आपके विवाह में समस्या आ रही है तो आप शमी के पौधे की पूजा जरूर करें. इससे आपका विवाह जल्द हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या पर बन रहा है खास संयोग, करें यह उपाय

शमी के पौधे से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

1. ध्यान रहे कि शमी के पौधे को शनिवार के दिन ही लगाए. इससे आपको फल ज्यादा और तेजी से मिलेगा.

2. शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न रखें बल्कि इसे मुख्य द्वार के पास रखें. हो सके तो मुख्य द्वार के बाई और रखें. अगर आप शमी के पौधे को छत पर रख रहे हैं तो दक्षिण दिशा में रखें. इसके अलावा पूर्व दिशा में भी शमी का पौधा रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: घर में दिखने लगे ये संकेत, तो समझ लें बुरा समय हो सकता है शुरु

3. शमी का पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी पूजा भी जरूर करें. इसके लिए शाम को शमी के पौधे के सामने आप दीपक जरूर रखें. इससे आपके घर में पैसों की बरसात होने लगेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)