आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में बताया है कि अगर घर में ऐसी चीजें दिख जाएं, तो समझ लें जल्द शुरू होने वाला है बुरा समय.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बड़ी मुसीबतें आने पर भी इन लोगों से नहीं लेनी चाहिए मदद, पड़ेगा भारी

घर में पूजा न होना

चाणक्य जी कहते हैं कि घर में सुख समृद्धि के लिए नियमित रूप से पूजा-पाठ होना जरूरी है. चाणक्य के अनुसार, जिस घर पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है वहां पर उनकी कृपा बनी रहती है. लेकिन जिस घर में पूजा-पाठ नहीं होता वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी नहीं आती हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर खर्चा करने में नहीं करनी चाहिए कंजूसी, मिलेगा लाभ

शीशा टूटना है अशुभ

चाणक्य जी कहते हैं कि जिस घर में बार-बार शीशा टूट रहा हो उस घर के व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

तुलसी के पौधे सूखना

आचार्य चाणक्य के अनुसार, यदि आपके आंगन या घर में लगे तुलसी का पौधा सूखने लगे तो इसका मतलब है कि आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही यह भविष्य में आने वाली परेशानी का भी संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: बुद्धिमान लोगों में छिपी होती हैं ये 5 आदतें, जानें क्या हैं वे?

घर में झगड़े

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आपके घर में आए दिन परिवारवालों के साथ लड़ाई होती रहती हैं तो ऐसे में आपके घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.