Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार 31 अगस्त 2022 को है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उन्हें मोदक और लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. गणेश चतुर्थी में लोग अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा लाते हैं, लेकिन अगर आप हमेशा अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा रखें तो आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा भी होती है. साथ ही आपकी आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है, लेकिन भगवान गणेश की प्रतिमा रखने के भी कुछ नियम हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav 2022: गणपति पर इस मंत्र के जाप के साथ अर्पित करें दूर्वा, बप्पा होंगे प्रसन्न

बता दें कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य देव का स्थान मिला है. यानी कि हर शुभ काम से पहले सर्वप्रथम गणेश जी की ही पूजा होती है. अगर आप चाहते हैं कि गणपति की कृपा आप पर बनी रहे तो इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. उन्हें उचित स्थान और उचित दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. चलिए आपको वास्तु के अनुसार गणेश जी की प्रतिमा को घर की किस दिशा में रखना चाहिए. उसके बारे में बताते हैं.

वास्तु शास्त्र में गणेश जी की मूर्ति रखने के लिए और उन्हें स्थापित करने के कुछ नियम बताए गए हैं. अगर आप उन नियमों का पालन करेंगे तो आपके घर में भगवान की कृपा बनी रहेगी. वास्तु की मानें तो भगवान गणेश की मूर्ति घर के उत्तर-पूर्व कोने यानी कि ईशान कोण में रखना उत्तम होता है.

यह भी पढ़ें: देश के कुछ ऐसे प्राचीन गणपति मंदिर, जहां भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूरी

इस दिशा में नहीं रखनी चाहिए गणेश जी की मूर्ति

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में आपको भूलकर भी गणपति भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा जिस दिशा में आप भगवान गणेश की मूर्ति रख रहे हैं वहां कूड़ा-कचरा या फिर घर का टॉयलेट नहीं होना चाहिए.

गणपति की ऐसी मूर्ति रखना होता है शुभ

भगवान गणेश की मूर्ति रख रहे हैं तो प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की बजाय आप धातु, गोबर या फिर मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं. एक और बात का ध्यान रखें कि गणेश जी की मूर्ति में वह बैठे हुए होने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ganesh Pratima Tips: घर में इस जगह पर स्थापित करें गणेश प्रतिमा, चमक उठेगी आपकी किस्मत!

भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय रखें इन बातों का ध्यान

1. घर में भगवान गणेश की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि गणपति की सूंड दाईं तरफ होनी चाहिए, बाई तरफ नहीं.

2. भगवान गणेश जी की प्रतिमा ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए.

3. गणेश जी की मूर्ति में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि साथ में उनकी सवारी मूसक और उनका भोग लड्डू जरूर रहे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)