Tulsi Ke Upay: सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व माना जाता है. अधिकतर लोग तुलसी माता को घर के आंगन में लगाते हैं और सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं. आपको बता दें कि देवप्रबोधिनी एकादशी के मौके पर तुलसी का विवाह करवाया जाता है. इस विवाह को लेकर ऐसी मान्‍यता है कि जिन लोगों के घर में कन्‍या नहीं होती, अगर उन घरों में तुलसी विवाह संपन्‍न करवाया जाए, तो कन्‍यादान के बराबर पुण्‍य की प्राप्ति होती है.

शास्‍त्रों के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है. मान्यता है कि देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी का विवाह करवाने से घर में मां लक्ष्‍मी का आगमन होता है. इस बार 5 नवंबर को तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर हम आपको तुलसी के अद्भुत फायदे और खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: अगर आप भी कर रहे हैं तुलसी विवाह? तो इन बातों का रखें ध्यान

तुलसी के अद्भुत फायदे एवं उपाय

1- देव प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर एक तांबे के लोटे में साफ जल लेकर उसमें तुलसी के 4-5 पत्‍ते डाल कर किसी साफ स्थान पर रख दें और अगले दिन यह जल अपने प्रवेश द्वार के साथ पूरे घर में छिड़क दें. ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.

2- देवप्रबोधिनी एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर लॉकर में रख दें. ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. तुलसी की मंजरी को एक दिन पहले तोड़ कर रख लें.

यह भी पढ़ें: क्यों कार्तिक मास की द्वादशी तिथि पर तुलसी और भगवान शालिग्राम का होता है विवाह? जान लें पूरी कहानी

3- तुलसी का उपाय करना धन से लेकर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है. आपको रोजाना सुबह के वक्‍त तुलसी की पत्तियों को को पानी के साथ साबुत निगल लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको कई शारीरिक फायदे होते है

4- अगर आपको हमेशा सिर दर्द की शिकायत बनी रहती है, तो ऐसे में आपको नाक में 4 5 बूंद तुलसी का तेल डालना चाहिए. कुछ ही दिन में आपको राहत मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की डेट को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जानें सही तिथि

5- दांत दर्द के मामले में भी तुलसी की पत्ती रामबाण मानी जाती है. दांत दर्द में राहत पाने के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द में काफी राहत मिलती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.