कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है. महामारी के इस दौर में कई लोगों की नौकरी चली गई है जिस वजह से उन पर आर्थिक संकट आ गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसानों को PM किसान योजना (Kisan Yojna), महिलाओं को जन-धन योजना (Jan Dhan) के तहत अंकाउट में पैसे डालकर इस आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए उनकी मदद की जा रही है. जन धन योजना के खाताधारकों को केवल 500 रुपए का ही नहीं बल्कि और भी कई फायदे मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office के इस स्कीम में रोजाना 95 रुपये लगाकर कमा सकते हैं 14 लाख

कौन-कौन से फायदे मिलेंगे

जन-धन खाता के जरिए आपको बीमा, ओवरड्राफ्ट, जीरो बैलेंस के अलावा और भी फायदे मिलेंगे. जिनके बारे में आपको शायद जानकारी न हो. क्या आप जानते हैं कि अगर आपके जनधन खाते में पैसे ना हो तो भी 5000 रुपए बैंक से निकाल सकते हैं. इस सुविधा को ओवरड्राफ्ट सुविधा कहा जाता है, जिसमें जरूरतमंद लोग अपने खाते से 5000 रुपए ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं. लेकिन इसकी एक शर्त है कि इसके लिए खाताधारक को आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपने जन-धन (jan Dhan) अकाउंट से लिंक कराना होगा. सिर्फ इतना ही इस जन-धन खाते में आप 1.30 लाख रुपए का बीमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PAN Card खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें e-PAN, जानें आसान स्टेप्स

इसप्रकार से मिलेगी यह सुविधा

जन-धन अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा लेने के लिए बस आपको अपने अकाउंट से आधारकार्ड (Aadhaar Card) लिंक कराना होगा. यह जरूरी है कि पिछले 6 महीने से आपका अकाउंट पर समय-समय पर यूज होता रहा हो. इसका मतलब यह है कि इस दौरान आपने समय-समय पर अपने अकाउंट से लेन-देन किया हो. आप तब ही ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठा सकते है. जब आपके अकाउंट में एक भी पैसा ना हो.

यह भी पढ़ेंः क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट? इमरजेंसी में पूरी करता है पैसों की जरूरत

यह भी पढ़ेंः घर बैठे खुलवा सकते हैं IPPB अकाउंट, Post Office से जुड़े कामों में मिलेंगे कई फायदे