पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई योजनाएं लेकर आता रहता है और ग्राहक भी समय- समय पर इन योजनाओं का लाभ उठाते रहते हैं. अब ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम आई है जिसका नाम है ‘ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा’. इस स्कीम से आप रोजाना 95 रुपये लगाकर 14 लाख रुपये कमा सकते हैं. यह पॉलिसी उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो छोटी कमाई के जरिए बड़ी रकम बनाना चाहते हैं. ये स्कीम कुछ समय में ही पैसा डबल करने का काम करती है. आइए जानते है इस स्कीम से जुड़ी खास जानकारी के बारे में.

यह भी पढ़ेंः PAN Card खो गया है तो ऐसे डाउनलोड करें e-PAN, जानें आसान स्टेप्स

जानें क्या है खास, इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में?

यह एक एंडोमेंट पॉलिसी है, जिसमें आपको मैच्योरिटी के साथ-साथ एकमुश्त राशि भी दी जाती है. ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना भारत सरकार ने 1995 में शुरू की थी. इसी के तहत ग्राम सुमंगल योजना भी आती है. इसके तहत पांच और बीमा योजनाओं की पेशकश की गई है. यह सुमंगल स्कीम 15 और 20 साल के लिए होता है. इसमें मैच्योरिटी से पहले तीन बार मनी बैक मिलता है. ग्राम सुमंगल योजना अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करती है. यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी की परिपक्वता के बाद भी जीवित है, तो उसे भी धन वापसी का लाभ मिलता है. किसी व्यक्ति की मृत्यु के मामले में पॉलिसी होल्डर्स को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है.

यह भी पढ़ेंः क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट? इमरजेंसी में पूरी करता है पैसों की जरूरत

कैसे उठा सकते है लाभ?

आपको बता दें कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है. इस पॉलिसी का लाभ कोई भी 19 से 45 साल का व्यक्ति उठा सकता है. यह पॉलिसी 15 साल या 20 साल के लिए ली जा सकती है. बता दें कि 20 साल के लिए पॉलिसी लेने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गयी है. इसमें अधिकतम 20 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे खुलवा सकते हैं IPPB अकाउंट, Post Office से जुड़े कामों में मिलेंगे कई फायदे

कैसे मिलेगें 14 लाख रुपये?

पैसों का जोड़ हिसाब ऐसे समझे, मान लीजिए कोई 25 साल का व्यक्ति 7 साल सम एश्योर्ड के साथ एक पॉलिसी खरीदता है. तो उसका सालाना प्रीमियम 32,735 रुपये आयेगा. छमासिक प्रीमियम 16,715 रुपये और तिमाही प्रीमियम 8449 रुपये आयेगा. इस प्रकार व्यक्ति को हर महीनें 2853 रुपये देने होंगे. मतलब करीब 95 रुपये हर दिन प्रीमियम के रूप में देने होंगे. ये पॉलिसी 20 साल के लिए होगी. आपको 8वें, 12वें और 16वें साल 20-20 प्रतिशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मनी बैक के रूप में दे दिये जाते हैं. जैसे ही 20 साल पूरा होता है.

बता दें, इस स्कीम में प्रति हजार हर साल 48 रुपये बोनस मिलता है. सात लाख रुपये सम एश्योर्ड का बोनस एक साल में 33,600 रुपये हुआ. 20 साल के लिए यह रकम 6.72 लाख रुपये हो गई. 20वें साल आपको बाकी बचे 2.8 लाख रुपये भी मिलेंगे. सभी पैसों को जोड़ दें तो 20 साल में आपको कुल 19.72 लाख रुपये मिलते हैं.

यह भी पढ़ेंः जमा करें मात्र 130 रुपये और बेटी की शादी पर पाएं 27 लाख रुपये, जानें स्कीम?

यह भी पढ़ेंः EPFO ने किया बड़ा बदलाव, जल्द कर लें अपने PF अकाउंट को अपडेट