इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में अकाउंट खुलवाना अब और भी आसान हो गया है. इसे आप घर बैठे भी खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के जरिए आप मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल रूप से सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. वहीं, इसके जरिए आप आसानी से बेसिक बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जमा करें मात्र 130 रुपये और बेटी की शादी पर पाएं 27 लाख रुपये, जानें स्कीम?

पोस्ट ऑफिस से जुड़े कामों के लिए जैसे वित्तीय लेनदेन या RD अकाउंट, सुकन्या योजना अकाउंट में पैसे जमा कराने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब IPPB अकाउंट के जरिए आप इस तरह की वित्तिय लेनदेन के काम घर बैठे कर सकते हैं.

IPPB अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदक 18 साल से अधिक आयु के होने चाहिए और उसे भारतीय नागरिक होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः EPFO ने किया बड़ा बदलाव, जल्द कर लें अपने PF अकाउंट को अपडेट

कैसे खोलें IPPB बैंक अकाउंट

– सबसे पहले अपने मोबाइल पर आप IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करे.

– इसके बाद ऐप में जाकर ओपन अकाउंट पर क्लिक करे.

– इसके बाद आपको PAN और Aadhaar नंबर दर्ज करना होगा.

– इसके बाद आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज करें.

– अब आप अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी जैसी जानकारी भर दें.

– जानकारी भरने के बाद सबमिट करते ही आपका अकाउंट खुल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः PF के लिए UAN नंबर है जरूरी, भूल गए तो यहां मिलेगा ऑनलाइन

अकाउंट ओपन होने के बाद आप इंस्टेंट बैंक अकाउंट का उपयोग ऐप के द्वारा कर सकते हैं. डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है. खाता खोलने के एक साल के अंदर आपको उस खाते के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करना है, जिसके बाद इसे नियमित बचत खाते में बदल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः एक SMS से जानें, हर महीने जमा हो रही है या नहीं PF की राशि