Vastu Tips for Keys in Hindi: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो घर की चाबियों से व्यक्ति का भाग्य जुड़ा हुआ होता है. घर की कुछ ऐसी जगह हैं जहां चाबियां रखने से आपकी बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं. वहीं, आपको घर की कुछ जगहों पर चाबियां नहीं रखना चाहिए वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है. शास्त्रों की मानें तो घर के लिविंग रूम में चाबियां रखना शुभ नहीं होता क्योंकि इन पर बाहर से आने वाले लोगों की नजर पड़ती है जिससे आपके जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hari Mirch Ke Upay: हरी मिर्च के इन उपाय से नजर दोष और आर्थिक तंगी होगी दूर, जानें कैसे करें?

वास्तु शास्त्र की मानें तो अग्नेय कोण में चाबियां नहीं रखनी चाहिए. किचन और पूजा स्थल घर का पवित्र स्थान है और चाबियों में गंदे हाथ लगे होते हैं. इन्हें यहां पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये आपके घर के लिए अच्छी बात नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चाबियों को लाॅबी में पश्चिम की दिशा में रखना उचित होता है. रोजाना चाबियों की जगह बदलना भी वास्तु के अनुसार अनुचित होता है. ऐसे में आप चाबियां रखने की एक दिशा ही चुने.

यह भी पढ़ें: Haldi ke Upay: हल्दी की गांठ आपको कर सकती है मालामाल? जानें आसान उपाय

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रॉपर्टी से जुड़ी उन चाबियों को रख सकते हैं जिन्हें आप बेचना चाहते हैं. ऐसा करना शुभ रहेगा और जो आप बेचना चाहते हैं वो जल्दी बिक जाएगा. रोजाना इस्तेमाल होने वाली चाबियां जैसी वाहन, दुकान, ऑफिस का लाॅकर, घर के ताले की चाबी, उत्तर-पश्चिम दिशा में ही रखनी चाहिए. इससे बरकत बनी रहती है. चाबी टांगने के लिए आप लकड़ी से निर्मित की-हैंगर को इस्तेमाल में ले सकते हैं. ये बहुत शुभ होता है. एक बात का ध्यान रहे कि प्लास्टिक का हैंगर उपयोग में न लें. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.