Haldi ke Upay: हल्दी को खाया जाए या लगाया जाए ये हर तरह से फायदा पहुंचाती है. शादी की रस्मों (Marriage) को शुरू करने से पहले हल्दी की रस्म की जाती है. ऐसा हिंदू और मुस्लिम (Hindu-Muslim) दोनों धर्मों में किया जाता है. मगर हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में हल्दी के कई और भी गुणों के व्याख्यान किया गया है. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा में हल्दी का महत्व बहुत होता है और वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में भी हल्दी के गुण बताए गए हैं. हल्दी से किए गए कुछ उपाय आपके घर में सुख-समृद्धि को लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तुलसी को लगाने से आपस में भिड़ जाएंगे घर के लोग! अभी जानें उसका नाम

हल्दी की गांठ का वास्तु उपाय

व्यक्ति के जीवन को सुखी और अच्छा करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. उनमें से हल्दी की गांठ का भी उपाय है जो करने से आपकी किस्मत जग सकती है. मां लक्ष्मी आपके घर में हमेशा के लिए वास कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Sign Of Bad Luck: घर में बार-बार होने वाली ये घटनाएं होती हैं अनहोनी का संकेत, पहले कर सकते हैं बचाव

1. घर की अलमारी में जहां आप धन रखते हों वहीं पर हल्दी की गांठ रखना शुभ होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर में बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पुरुषों की ये 3 आदतें महिलाओं की हैं कमजोरी,जानें क्या है वो

2. हफ्ते में एक बार घर में कपूर जलाएं जो वास्तु दोषों को दूर करता है. इसके साथ ही हल्दी के पानी से हफ्ते में एक बार नहाएं भी जिससे आप किसी भी नजर से बचे रहें.

3. घर में कुबेल यंत्र या श्रीयंत्र जरूर रखें, खासकर उसे तिजोरी में रखने से आपके घर में मां लक्ष्मी की कृपा को बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: नए साल में होना चाहते हैं मालामाल? तो आज से ही अपना लें ये उपाय

4. अगर आपके घर की छत पर पक्षी आते हैं तो वहां दाना और पानी भी रख ही दें. ऐसा करना काफी शुभ मान जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.