Hari Mirch Ke Upay in Hindi: हरी मिर्च सेहत और भोजन को स्वादिष्ट बनाने लिए बेहद महत्त्वपूर्ण मानी जाती है. हरी मिर्च का इस्तेमाल न केवल खाने के लिए ही नहीं, बल्कि नजर दोष (Nazar Dosh) और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर के वास्तु दोष को ठीक करने के लिए हरी मिर्च का उपयोग किया जाता है. जिससे वास्तु दोष (Vastu Dosh) सही हो जाता है. आइए जानते हैं जीवन से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने के लिए कैसे करें हरी मिर्च का इस्तेमाल.

यह भी पढ़ें: Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल से करें ये खास उपाय, धन की होगी वर्षा

1. रोग-दोष दूर करने के लिए

अगर कोई इंसान अधिक समय से बीमार है या सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में हरी मिर्च का ये उपाय अवश्य करें. आप मरीज के तकिए के नीचे 5 हरी मिर्च रख दें. ऐसा कहा जाता है कि ये काम करने से रोगी के सेहत में सुधार आता है.

2. जॉब और बिज़नेस में फायदे के लिए

जॉब और बिज़नेस में किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए वर्क डेस्क या फिर जिस स्थान पर काम करते हैं वहां पर 7 हरी मिर्च रख दें. आप विशेष ध्यान रखे कि मिर्च को ऐसे स्थान पर रखे जहां किसी की नजर न पड़े. ये उपाय करने से काम में उत्पन्न हो रही बाधाएं दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Sign Of Bad Luck: घर में बार-बार होने वाली ये घटनाएं होती हैं अनहोनी का संकेत, पहले कर सकते हैं बचाव

3. नजर दोष से निजात पाने के लिए

छोटे बच्चे या बड़े-बुजुर्ग किसी को भी बुरी नजर लगने पर व्यक्ति के सिर के ऊपर से मिर्च को सीधी और उल्टी दिशा में घुमाकर सड़क के किनारे पर फेंक दें. ऐसा कहा जाता है कि ये उपाय करने से नजर दोष का प्रभाव दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: Kitchen में गलती से भी न खत्म होेने दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल!

4. धन की कमी दूर करने के लिए

अगर आप धन की कमी महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए हरी मिर्च का ये उपाय करना बढ़िया होगा. आप पर्स के अंदर 3 मिर्च को रख लें. हरी मिर्च सुख जाने पर उसे दोबारा से बदल कर पर्स के अंदर रख लें. कहा जाता है कि ये काम करने से हमेशा पैसा आपके पास बना रहेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.