Ghode Ki Naal Ke Upay: आज के समय में शनि देव की कृपा हासिल करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कोई भगवान शनि देव (Lord Shani Dev) की पूजा-अर्चना करता है तो कोई रत्न धारण करता है. एक और ऐसी वस्तु है, जो धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है और साथ ही पूरे घर को बुरी शक्तियों से बचाव करती है. ये है घोड़े की नाल. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई लोग तो घोड़े की नाल (Ghode Ki Naal) की अंगूठी पहनते हैं. शास्त्रों में घोड़ी की नाल के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से आर्थिक समस्या को दूर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें इन 3 पेड़ों की पूजा, खुल जाएंगे धन के द्वार

1. धन का होगा लाभ

अगर आप पैसों की समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर अनावश्यक धन खर्च बढ़ गया है. तो इसके लिए आप काले घोड़े की नाल को काले कपड़े में लपेटकर तिजोरी या फिर धन वाले स्थान पर रख दें. माना जाता है कि ये काम करने से धन-संपन्नता बनी रहेगी और साथ ही इनकम में भी कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: Kitchen में गलती से भी न खत्म होेने दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल!

2. नौकरी और बिजनेस में तरक्की

यदि दिनभर मेहनत करने के बाद भी बिजनेस या जॉब में अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं. तो इसके लिए शनिवार के दिन घोड़े की नाल से बने छल्ले को मध्यमा अंगुली में पहन लें. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी.

यह भी पढ़ें: Paush Month 2022 Festival Calendar: पौष माह में कौन सा व्रत-त्योहार किस दिन मनाए जाएंगे, देखें लिस्ट

3. स्वास्थ के फायदे

अगर कोई बीमार रहता है तो डॉक्टरी इलाज के साथ घोड़े की नाल का ये उपाय अधिक फायदेमंद होगा. घोड़े की नाल के द्वारा चार कील, एक सूखा नारियल और सवा किलो उड़द की दाल लेकर मरीज के ऊपर से उतार दें और बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से इससे सेहत में सुधार होगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.