Vastu Tips in Hindi: बहुत से लोग वास्तु शास्त्र (Vastu Shashtra) को ध्यान में रखकर अपने जीवन का हर छोटा-बड़ा काम करते हैं. अगर आपने भी इसे मान लिया तो मां लक्ष्मी का वास (Maa Lakshmi in Home) आपके घर में हमेशा के लिए हो सकता है. अक्सर आपने सुना होगा कि शाम के समय कुछ कामों को नहीं करना चाहिए वरना मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) नाराज हो सकती हैं और घर में उनका वास शायद ही आप देख पाएं. मगर वो काम क्या हैं जिन्हें शाम में करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूल से भी न बनाएं किचन, वरना परिवार में हो सकता है भारी क्लेश!

शाम को भूलकर भी ना करें ऐसा काम

वास्तु शास्त्र इंसान के जीवन में काफी अहम माना जाता है. कई लोग इसे अनदेखा भी करते हैं जिस वजह से कई परेशानियां भो हो सकती हैं. लेकिन अगर आपका विश्वास इसमें है तो इस हिसाब से चीजों को करना चाहिए. शाम के समय जिन कामों की मनाही है उन्हें नहीं करने में भलाई है. 

1. लड़ाई-झगड़ा तो वैसे कभी नहीं करना चाहिए लेकिन अगर आपने इसे शाम के समय शुरू किया है तो इसके लंबे चलने के चांस ज्यादा होते हैं. कलह से वैसे भी मां लक्ष्मी नाराज ही रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोटी के ये उपाय घर में लाएंगे खुशहाली, गलती की तो आएगी दरिद्रता

2. शाम के समय किसी भी जरूरतमंद को अपने दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास आपके घर नहीं हो पाता है.

3. शाम के समय मुख्य दरवाजे को खोल देना चाहिए क्योंकि सूर्यास्त के समय मां लक्ष्मी घूमती हैं और जिनका दरवाजा बंद होता है वहां मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं कर पाती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: खाने को मीठा बनाने वाली चीनी ला सकती है जीवन में मिठास, अपनाएं ये चमत्कारी उपाय

4. शाम के समय भूलकर भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज होकर घर छोड़ देती हैं. इंसान को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है.

5. शाम के समय भूलकर भी पैसे किसी को उधार नहीं देने चाहिए. शाम को दिए उधार पैसे कभी वापस नहीं आते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जिंदगी में बार-बार हो रहे हैं असफल तो चिंता न करें, ये 4 उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.