Sugar Vastu Tips in Hindi: सभी के घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें इस्तेमाल में लेकर कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो रसोईघर में इस्तेमाल होने वाली चीनी (Sugar) खाने में तो मिठास घोलती ही है, उसी तरह ये जीवन में भी मिठास घोल सकती है. ज्योतिष शास्त्र में बहुत से ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें विधि पूर्वक कर व्यक्ति कई समस्याओं से छुटकारा पा सकता है. इस लेख में हम आपको चीनी से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय (Sugar Vastu Tips) बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोटी के ये उपाय घर में लाएंगे खुशहाली, गलती की तो आएगी दरिद्रता

चीनी से जुड़े जरूरी उपाय-

1. वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर आप ग्रहों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सुबह उठकर नहाने के बाद भगवान सूर्य देव को जल में शक्कर डालकर अर्पित करें.

2. अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप आटे और शक्कर की रोटी बनाकर कौवों को खिलाएं. ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिल सकती है. इसके अलावा पैसों से जुड़ी समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जिंदगी में बार-बार हो रहे हैं असफल तो चिंता न करें, ये 4 उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत!

3. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को लगातार हानि का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको नियमित रूप से तांबे के गिलास में पानी डालकर फिर उसमें शक्कर को घोल कर पी जाना है. इस उपाय से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है और व्यापार में खूब तरक्की मिलती है.

4. अगर कोई व्यक्ति शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से गुजर रहा है और शनि की महादशा से काफी परेशान है, तो सूखे नारियल और शक्कर को चीटियों को खिला सकता है. इस उपाय से शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या से छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूल से भी न बनाएं किचन, वरना परिवार में हो सकता है भारी क्लेश!

5. अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं तो उसके लिए आप रात के समय तांबे के पात्र में शक्कर और पानी घोलकर रख दें. इसके बाद आप जब सुबह घर से निकले तो उससे पहले उस पानी का सेवन करें. इस उपाय से आपको कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)