हमारे घर में रसोई (Kitchen) को बड़ा स्थान दिया जाता है और इसे मां अन्नपूर्णा का स्थान भी माना जाता है. वास्तु (Vastu) शास्त्र के अनुसार किचन से जुड़े भी कुछ नियम होते हैं. इस नियम को ध्यान में रखते हुए हमें किचन में करना चाहिए. इसके साथ ही रोटियों से जुड़े कुछ नियम भी हैं. अगर हम इस नियम को ध्यान में रखकर काम करते हैं तो घर में दरिद्रता और आर्थिक तंगी नहीं आती है. तो आइए जानते हैं रोटियों से जुड़े नियमों के बारे में.

यह भी पढ़ें: आटा गूंथते समय ना करे ये काम! लग सकता है आपको वास्तु दोष, जानें सही तरीका

रोटी से जुड़े वास्तु नियम

अगर आपके कुंडली में राहु दोष है तो इसे दूर करने के लिए आपको बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काला कुत्ता लिखना चाहिए.

यदि आपके कुंडली में पितृ दोष है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाकर कौए को खिलाएं. इससे आपको पितृ दोष से निवारण मिलेगा.

घर की परेशानियों को दूर करने के लिए खाना बनाते समय कुछ रोटी कुत्ते के लिए निकाल लें. ऐसा करने से परिवार का वातावरण स्वस्थ रहता है.

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो रोटी में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं. ऐसा करने से आपको आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

रोटी बनाते समय हमेशा पहली रोटी गाय के नाम से निकालकर उसे खिला दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: घर में आसानी से उगा सकते हैं किचन के महंगे मसालों की फसल, जानें सही तरीका

बासी आटे की रोटी बनाना होता है अशुभ

वास्तु नियमों के अनुसार बासी आटे की रोटियां बनाना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं. घर में दरिद्रता और आर्थिक तंगी आने लगती है. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है. रोटियां हमेशा ताजा आटा गूंथ कर ही बनानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: रसोई की गलत दिशा खराब कर सकती है आपके घर की स्थिति, जानें Vastu Tips

रोटियां हाथ में रखकर नहीं परोसनी चाहिए

वास्तु के नियमों के अनुसार रोटी को हमेशा छोटी थाली या किसी बर्तन में ही परोसना चाहिए. हाथ में रोटी लेकर परोसना अशुभ माना जाता है. इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)