नया वर्ष 2023 (New Year 2023) आने वाला है और ऐसे में अधिकतर लोगों को उम्मीद कि न्यू ईयर पर सब कुछ शुभ लाभ हो. नए साल आने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह और उमंग बना रहता है. हर कोई चाहता उसका आने वाला नया साल उसके बीते हुए वर्ष से अच्छा हो. ऐसे में यदि आप वर्ष 2023 को लाभदायक और शुभ बनाना चाहते हैं तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके लिए अधिक सहायता करेंगे. अगर आप इन उपायों को करते हैं तो जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. इसके साथ ही कमाई के अन्य रास्ते खुल जाएंगे. यहां हम आपको कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) के बारे में बताएंगे, जिनको करने से नए साल को खुशनुमा बना देंगे.

यह भी पढ़ें: इस तुलसी को लगाने से आपस में भिड़ जाएंगे घर के लोग! अभी जानें उसका नाम

1. घोड़े की नाल घर के मुख्य द्वार पर लगाएं

वास्तु शास्त्र घोड़े की नाल को शुभ माना गया है. इससे आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का असर रहता है. आप घोड़े की नाल को घर के मुख्य द्वार पर लगा लें. ऐसा कहा जाता है कि ये काम करने से घर से काली शक्तियां दूर रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल से करें ये खास उपाय, धन की होगी वर्षा

2. घर में लगाएं कई शीशे

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की तरक्की के लिए शीशा अधिक मददगार साबित होता है. नए साल में घर में नया शीशा लाने से नई खुशियां आएंगी और साथ ही यह घर में समृद्धि लेकर आता है.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें इन 3 पेड़ों की पूजा, खुल जाएंगे धन के द्वार

3. घर में लगाएं बांस का पौधा

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बांस का पौधा लंबी उम्र के लिए जाना जाता है. साल 2023 की शुरुआत में घर में बांस का पौधा लेकर आएं. ऐसा कहा जाता है कि बांस का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांस का पौधा होने से घर कि सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है. इसके अलावा यह धन-संपदा को घर में आकर्षित करता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.