पितृ पक्ष खत्म होने वाले हैं और इसके बाद 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. जो कि 05 अक्टूबर तक रहने वाली है. मान्यतानुसार नवरात्रि के अवसर पर हमारे घरों में मां दुर्गा का आगमन होता है. ऐसे में हमें नवरात्रि से पहले ही घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए. ऐसा कहते हैं कि जिन घर में गंदगी रहती है, उन घरों में मां दुर्गा प्रवेश नहीं करती हैं. तो इसलिए हमें घर की अच्छे से साफ-सफाई करने के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए. ताकि हमारा घर पूरी तरह से साफ-सुथरा रहे और हमारे घर में मां दुर्गा का वास हो.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 : नवरात्रि में कब पड़ रही है अष्टमी और नवमी? तारीख के साथ जानें व्रत पारण समय

चिटके व पिचके बर्तन

कई बार घर में पुराने चिटके व पिचके बर्तन होते हैं, जिन्हें हम अक्सर स्टोर रूम में रख देते हैं. तो ऐसे में उन्हें हमें तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए. वरना इसका असर आपकी नवरात्रि के फल पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: कब है कलश स्थापना? जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

खंडित मूर्तियां

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप के घर में खंडित मूर्तियां हों, तो उन्हें नवरात्रि से पहले बाहर कर दें. वरना इनके घर में मौजूद होने से आपकी पूजा-पाठ व्यर्थ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: जानें, नवरात्रि में अखंड ज्योत का महत्व और इसे जलाने का सही तरीका

लहसुन और प्याज

यदि आप चाहते हैं कि नवरात्रि के अवसर पर आपके घर में मां दुर्गा का वास हो, तो इसके लिए आपको घर को पूरी तरह से शुद्ध रखना बहुत जरूरी है. इस क्रम में हमें नवरात्रि से पहले ही घर से लहसुन और प्याज को बाहर कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के अवसर पर क्यों बोए जाते हैं जौ? जानें इनका धार्मिक महत्व

कटे फटे जूते-चप्पल

नवरात्रि से पहले सफाई के दौरान अगर आप के घर में फटे पुराने कपड़े या फिर जूते चप्पल मिलें, तो उन्हें निकाल कर बाहर कर देना चाहिए. इनका घर में मौजूद रहना अशुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि शुरु होने से पहलें करें ये जरूरी काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान!

खराब घड़ी

घर में बंद घड़ी का होना बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसलिए घर में अगर आपको कोई भी बंद घड़ी मिलती है, तो उसे नवरात्रि से पहले ही घर से बाहर कर दें. ताकि नवरात्रि के दौरान घर में सकारात्मकता का माहौल रहे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)