पितृ पक्ष लगभग लगभग समापन पर है और इसके बाद 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है. ऐसे में नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरे 9 दिन देवी मां की विधि विधान से उपासना की जाएगी और बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाएगी. लेकिन नवरात्रि में देवी मां का आवाहन करने से पहले हमें कुछ खास काम कर लेने चाहिए. वरना ऐसे में मां आप का आवाह्न अस्वीकार भी कर सकती है और ऐसा होने पर आपको इन 9 दिनों तक की जाने वाली त्याग तपस्या का फल नहीं मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं, जो नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: महालया कब है? जानें इसका असल महत्व और इतिहास

घर का शुद्धिकरण कर लेना चाहिए

नवरात्रि का पर्व आने से पहले ही हमें अपने घर को साफ सुथरा कर लेना चाहिए. घर से तमाम ऐसी चीजों को हटा देना चाहिए, जो घर में नकारात्मकता फैलाने का काम करती हैं. इसके साथ ही हमें घर का कोना कोना साफ करने के बाद पूरे घर को गंगाजल से पवित्र करना चाहिए. ऐसा करने के बाद ही हमें घर में माता रानी की स्थापना करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में प्याज-लहसुन क्यों नहीं खाते? वजह जान आप भी खाना छोड़ देंगे

द्वार पर स्वस्तिक अवश्य बनाएं

हिंदू धर्म में स्वस्तिक को बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसे में मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाने से हमेशा माता की कृपा रहती है. उनके स्वागत से पहले दरवाजे पर स्वस्तिक जरूर बनाना चाहिए. इसके साथ ही साथ हमें घर के मंदिर और माता की चौकी के स्थान पर भी स्वस्तिक जरूर बनाना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: क्यों जलाई जाती है नवरात्रि में अखंड ज्योति? जानें महत्व

बाल-दाढ़ी बनवा लें

सर्वपितृ अमावस्या समाप्त होते ही आप सबसे पहले बाल, नाखून, दाढ़ी आदि बनवा लें, वरना प्रतिपदा तिथि लगने के बाद ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC का नवरात्रि तोहफा, रेल यात्रियों को मिलेगी खाने की ये खास सुविधा

तामसिक भोजन से बना लें दूरी

अगर आप मांसाहारी हैं, तो नवरात्रि का पीरियड शुरू होने से पहले ही इन सब चीजों से दूरी बना लें. घर पर रखे अंडे, लहसुन, प्याज आदि चीजों से भी दूरी बनाकर रखें. घर के बाहर भी इन चीजों का सेवन न करें.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022 Date: शारदीय नवरात्रि कब से हैं? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

पूजन सामग्री का कर लें संग्रहण

वहीं घर की साफ सफाई करने के बाद धीरे धीरे पूजा से संबंधित सामान लाना शुरू कर दें. नवरात्रि के दिनों में पूजा में लगने वाला सारे सामान की लिस्ट बना लें और फिर धीरे धीरे उसको लाना शुरू कर दें. वरना अचानक से लाने के चक्कर में बहुत सी चीजें आप भूल जाएंगे और आपको एक एक चीज के लिए भागना पड़ेगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)