Shardiya Navratri 2022 Start Date And Time: हिंदू पंचांग के मुताबिक, आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो जाती है. इस बार शारदीय नवरात्र 26 सितंबर 2022 (Shardiya Navratri 2022 date) से शुरु हो रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नवरात्रि पितृ पक्ष के समापन के बाद शुरू होते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh vrat 2022: सावन का प्रदोष व्रत कब है? जानें पूजा विधि और महत्व

इस साल नवरात्रि पूरे नौ दिन की पड़ रही है. इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की भक्त पूजा-अर्चना करते हैं. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्रि के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना का विधान है. मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.

यह भी पढ़ें: तुलसीदास के 5 प्रसिद्ध दोहे और उनका हिंदी में अर्थ

शारदीय नवरात्रि 2022 मुहूर्त (Shardiya Navratri 2022 Muhurat)

शारदीय नवरात्रि – 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक

अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा प्रांरभ – 26 सितंबर 2022, 3.24 AM

अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा समापन- 27 सितंबर 2022, 03.08 AM

अभिजीत मुहूर्त- 26 सितंबर सुबह 11.54 से दोपहर 12.42 मिनट तक

घटस्थापना मुहूर्त – 26 सितंबर 2022, 06.20 AM – 10.19 AM

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha : इस दिन से होगी पितृ पक्ष की शुरूआत, ऐसे करें पूजन होगा लाभ

नवरात्रि में घटस्थापन की विधि: (Navratri Ghat Isthapana Vidhi)

-नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना यानि घटस्थापना की जाती है.

-नवरात्रि के दिन आप सुबह प्रात काल उठकर स्नान करें और फिर पूजा के स्थान पर गंगाजल छिड़कर उसकी ​शुद्धि करें.

-नवरात्रि में माँ देवी की पूजा करने का फल तभी मिलता है, जब नियमों का ध्यान रखा जाए. नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करें. कलश स्थापना के लिए आप एक मिट्‌टी के पात्र में पवित्र मिट्‌टी रखें और उसमें जौ बोएं.

यह भी पढ़ें: August 2022 Festivals List: अगस्त में कौन-कौन से प्रमुख व्रत और त्योहार हैं, देखें लिस्ट

-मंदिर में दीपक जलाएं और मां दुर्गा का गंगाजल से अभिषेक करें.

-एक मिट्‌टी या फिर तांबे के कलश में गंगा जल या स्वच्छ जल भरकर इसमें लौंग का जोड़ा, अक्षत सुपारी और दूर्वा घास डालें. कलश के मुख पर मौली बांधें.

-इसके बाद आप नारियल पर लाल चुनरी को मौली से बांध दें और इसके अलावा कलश में आम के पत्ते लगाकर उसपर नारियल रखे दें.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें फ्रिज, वरना गरीबी नहीं छोड़ेगी आपका पीछा!

-अब आप कलश और जौ वाले पात्र को मां दुर्गा की फोटो के दायीं तरफ स्थापित कर दें. कलश स्थापना पूरी कर मां जगदंबा की पूजा करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.