Sant Ravidas Jayanti 2023: हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ माह में पूर्णिमा तिथि को संत रविदास जयंती बेहद उत्साह के साथ मनाई जाती है. संत रविदास को सतगुरु या जगतगुरु की उपाधि दी जाती है. रविदास निर्गुण संप्रदाय में एक चमकते नेतृत्वकर्ता और प्रसिद्ध इंसान थे और उत्तर भारतीय भक्ति आंदोलन को नेतृत्व करते थे. इस साल रविदास जयंती 5 फरवरी (Sant Ravidas Jayanti 2023) को मनाई जाएगी. संत रविदास के गुरु रामानंद ने भी उनकी प्रतिभा को देखकर ही उन्हें शिष्य बना लिया था.

यह भी पढ़ें: Falgun Month 2023: फाल्गुन मास में श्रीकृष्ण के इन स्वरूपों की करें पूजा, होगा हर क्षेत्र में लाभ!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संत रविदास के द्वारा कहे शब्द, दोहे, पद और अनमोल वचन वर्तमान समय में भी लोगों को हमेशा आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. इस आर्टिकल में हम संत रविदास जी के कुछ अनमोल विचार लेकर आये है. जिनको पढ़ने से आप जीवन में सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होंगे.

संत रविदास जी के अनमोल विचार (Sant Ravidas ji Ke Anmole Vichar)

1. कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं
2. मोह-माया में फसा जीव भटक्ता रहता है.इस माया को बनाने वाला ही मुक्ती दाता है.
3. गुरु रविदास जी कहते हैं कि ज्यादा धन का संचय, अनैतिकता पूर्वक व्यवहार करना और दुराचार करना गलत बताया है.

यह भी पढ़ें: Falgun 2023 Festivals and Vrat List in Hindi: फाल्गुन माह में कब कौन सा व्रत और त्योहार किस तारीख को है? देखें पूरी लिस्ट

4. भगवान उस ह्रदय में निवास करते हैं जिसके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है.

5. हमें हमेशा कर्म करते रहना चाहियें और साथ साथ मिलने वाले फल की भी आशा नहीं छोड़नी चाहयें, क्योंकि कर्म हमारा धर्म है और फल हमारा सौभाग्य
6. कभी भी अपने अंदर अभिमान को जन्म न दें। इस छोटी से चींटी शक्कर के दानों को बीन सकती है परन्तु एक विशालकाय हाँथी ऐसा नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: Chaturthi in February 2023 Date: फरवरी में संकष्टी और विनायक चतुर्थी कब है? यहां जानें

7. जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नही है, वास्तव में संसार असत्य है.
8. कभी भी अपने अंदर अभिमान को जन्म न दें। इस छोटी से चींटी शक्कर के दानों को बीन सकती है परन्तु एक विशालकाय हाँथी ऐसा नहीं कर सकता.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.