Shri Krishna Puja Tips In Falgun Month: अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से फरवरी और मार्च माह में फाल्गुन मास (Falgun Month) पड़ता है. आपको बता दें कि सनातन धर्म में फाल्गुन मास का विशेष महत्व बताया गया है. आपको बता दें कि हर माह किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. ऐसे में फाल्गुन मास में भगवान शिव और श्रीकृष्ण की खास पूजा का विधान है. फाल्गुन मास को आनंद और उल्लास का माह माना जाता है. मान्यता है कि इस माह में प्रेम संबंधों और रिश्तों में मिठास आती है. इस बार फाल्गुन मास की शुरुआत 6 फरवरी 2023, सोमवार से हो रही है और समाप्ति 7 मार्च 2023, मंगलवार को हो रही है.

यह भी पढ़ें: Falgun Month 2023 Start and End Date: कब से शुरू हो रहा फाल्गुन मास? जानें धार्मिक और दान का महत्व

फाल्गुन मास के नियम कानून

नए माह के आगमन के साथ नए नियम कानून भी देखने को मिलते हैं. इस माह में विधि विधान से भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ साथ कुछ नियमों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. जैसे कि इस माह में शीतल और सामान्य पानी से स्नान करना चाहिए. इस माह में अन्न कम और फलाहार ज्यादा करना चाहिए. मान्यता है कि इस माह में रंगीन कपड़े और सुंदर कपड़े पहनने चाहिए. इस माह में नियमित रूप से श्री कृष्ण (Shri Krishna Puja) की उपासना करने से विशेष फल मिलता है. पूजा में फूलों का इस्तेमाल करें. वहीं इस माह में मांस-मदिरा और नशे आदि की चीजों से बहुत दूर रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: February 2023 Festivals and Vrat List in Hindi: फरवरी में कब कौन सा व्रत और त्योहार किस तारीख को है? देखें पूरी लिस्ट

फाल्गुन मास में श्रीकृष्ण के इन स्वरूपों का करें पूजन

आपको बता दें कि फाल्गुन माह श्री कृष्ण की उपासना को समर्पित माना गया है. कहते हैं कि इस माह में की गई श्री कृष्ण की पूजा विशेष फलदायी होती है. फाल्गुन माह में श्रीकृष्ण के बाल, युवा और गुरु इन तीनों स्वरूपों की उपासना करना बहुत ही शुभ और कल्याणकारी माना गया है. वहीं, संतान प्रप्ति के लिए श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की उपासना बहुत ही फलदायी मानी गयी है. प्रेम और आनंद प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के युवा स्वरूप और ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु कृष्ण की उपासना करनी चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.