New Year 2023 Good Luck: कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है. 2023 होते ही लोगों को बहुत खुशी होती है क्योंकि लोगों को नए साल की अलग-अलग उम्मीदें भी होती हैं. नए साल में गुड लक लाने के लिए दुनियाभर के लोग अलग-अलग उपाय कर रहे हैं. अगर आप भी नये साल में किसी गलती को करने से बचना चाहते हैं और नये साल की अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं तो साल के पहले दिन कुछ खास कामों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 Upay: नए साल में अपनाएं हरी इलायची का ये उपाय, हमेशा मिलेगी सफलता!

1. नकारात्मक सोच दूर रखें

नये साल की शुरुआत हर कोई खुशी के साथ करता है. अगर आपके जीवन में कोई गम है तो भी नये साल का स्वागत हंसते हुए करें. इससे आपके जीवन की नकारात्मकता पूरे साल दूर रहेगी और आप पॉजिटिव रहेंगे.

2. घर में ना रखें टूटा सामान

नये साल पर आपको एक बात याद रखनी चाहिए कि कोई भी टूटी चीज ना रखें. अगर है तो उसे फेंक दें और साथ ही नये साल के पहले दिन काला कपड़ा ना पहनें.

यह भी पढ़ें: घर की चाबियों से खुलेगा आपकी किस्मत का ताला! फॉलो करें ये Vastu Tips

3. खाली ना करें तिजोरी

अगर आपके घर में तिजोरी है या जहां आप पैसे रखते हैं उसे बिल्कुल खाली ना रखें. कुछ ना कुछ कैश आपके पर्स या अलमारी में जरूर होना चाहिए.

4. किसी से कर्ज बिल्कुल ना लें

ऐसी कोशिश करें कि नये साल में आप किसी से भी एक पैसा कर्ज ना लें. नये साल में पैसों का लेन-देन बिल्कुल भी नहीं करें और इससे दूरी बनाकर रहें.

यह भी पढ़ें: Haldi ke Upay: हल्दी की गांठ आपको कर सकती है मालामाल? जानें आसान उपाय

5. कोई सामान उस दिन नहीं फेंके

नये साल पर आपको घर का कोई सामान नहीं फेंकना चाहिए. साफ-सफाई पहले करके घर से सफाई कर दें और कूड़ा भी बाहर ऱख दें. साल के पहले दिन घर की साफ-सफाई करके कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए.

6. नॉनवेज से बनाएं दूरी

ऐसी मान्यता है कि नये साल पर चिकन खाने से गरीबी आती है. किसी भी जीव का मांस खाने से साल के पहले दिन थोड़ा परहेज कर लें.

यह भी पढ़ें: Hari Mirch Ke Upay: हरी मिर्च के इन उपाय से नजर दोष और आर्थिक तंगी होगी दूर, जानें कैसे करें?

7. किसी का दिल नहीं दुखाएं

साल के पहले दिन किसी का दिल दुखाना बहुत गलत बात मानी जाती है. ऐसा माना जाात है कि दुनिया में सबसे बड़ा पाप दूसरों को तकलीफ देना होता है.

8. पार्टनर का रखें ध्यान

अगर आपके पार्टनर आपके साथ रहते हैं तो उनका पूरा ध्यान रखें. पार्टनर का साथ हमेशा के लिए चाहते हैं तो उनका खास ख्याल रखें और ईश्वर से उन्हें मांगे. इस दिन मांगी गई दुआएं जरूर पूरी होंगी.

यह भी पढ़ें: Bad Habits: उंगलिया चटकाने की आदत के होते हैं बड़े नुकसान, जानकर आप हो जाएंगे हैरान!

9. दिन की शुरुआत ईश्वर के ध्यान से करें

आप किसी भी धर्म के हों अपने दिन की शुरुआत आपको भगवान का दर्शन करके करना चाहिए. इससे आपको वो सब मिलेगा जो आप इस साल से चाहते हैं.

10. ना करें किसी से बहस

साल के पहले दिन आपको किसी से भी लड़ाई या बहस नहीं करना चाहिए. इस दिन का झगड़ा आपके लिए हमेशा का बवाल बन सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.