Mother’s Day Special: इस दुनिया में आने से पहले हमारा रिश्ता जिससे जुड़ता है वो मां है, हम जहां सबसे पहले रहते हैं वो घर मां है, हम सबसे पहले जो बोलते हैं वो मां है, मां एक शब्द नहीं बल्कि भावनाओं का सागर है और हमारा सबकुछ उनसे ही है. मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं होता. वैसे तो हर दिन मां का ही होता है लेकिन एक खास दिन बनाया गया है जब आप अपनी मां को स्पेशल फील कराओ. मई का दूसरा रविवार मदर्स डे का दिन होता है और इस दिन आपको अपनी मां के लिए स्पेशल बना देना चाहिए. मदर्स डे पर अपनी मां के लिए आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे वो खुश हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Happy Mothers Day Wishes: अपनी मां को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, बना रहेगा उनका आशीर्वाद

मदर्स डे पर करें ये खास काम (Mother’s Day Special)

अक्सर ऑफिस, पढ़ाई या किसी दूसरे कामों में उलझकर हम इतना खो जाते हैं कि अपनी मां से ठीक से बात भी नहीं कर पाते. लेकिन मदर्स डे का दिन ऐसा है कि उस दिन छुट्टी होती है और आपको पूरा समय अपनी मां के साथ ही बिताना चाहिए. यहां ऐसी कुछ बातें हैं जो आपको उस दिन करनी चाहिए.

Mother's Day Special
मदर्स डे की भेजें शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

1.कुकिंग करें (Cook for Mother)

मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो. इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें. उन्हें यह आइडिया काफी पसंद आएगा.

2.बातें करें और अच्छा समय बिताएं

मां को सबसे अधिक ये पसंद है कि आप उनके साथ कनेक्टेड रहें. उनकी जिंदगी के बारे में उनसे जानने की कोशिश करें, उनके बचपन, उनके दोस्तों, उनकी मां के साथ उनकी यादों के बारे में पूछें.
फिल्में देखें, अगर आप इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं और अपनी मां के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसी वेब सीरीज (Web Series) देख सकते हैं जो मां और उसकी ममता के इर्द-गिर्द घूमती है.

3.आदतें

अक्सर मां हमारी कुछ आदतों से परेशान होती हैं और हम उन्हें छोड़ नहीं पाते. लेकिन अगर आप मदर्स डे वाले दिन अपनी उन आदतों को छोड़कर मां से प्रोमिस करें कि अब ऐसा कभी नहीं होगा तो ये मां के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा. साथ ही अपनी मां से पूछें कि उन्हें क्या क्या पसंद है और उन सभी चीजों को करें.

4.फैमिली एल्बम देखें

यादें हमें सबसे ज्यादा कनेक्टिड फील कराती हैं. फैमिली एल्बम खोलकर अपनी मां के साथ यादों के पिटारे में खो जाएं. परिवार की पुरानी तस्वीरों को मां के साथ देखें. पुरानी यादें ताजा करें और मां से उनके बारे में पूछें. अपना पूरा समय मां के साथ बैठकर या उनके लिए कुछ करके बिता दें क्योंकि यही दिन सबसे बेस्ट होता है.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day GifT Ideas: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये 5 स्पेशल चीजें, हो जाएंगी खुश!