Happy Mothers Day Wishes: मां एक ऐसा रिश्ता होता है जो हमारे जन्म से पहले ही हमसे जुड़ जाता है. मां दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होती है जो हर समय हमारे जहन में होती है. चोट लगने पर हमारे मुंह से सबसे पहले मां ही निकलता है और जब भी हम बहुत उदास परेशान होते हैं तो उनकी गोद में सिर रखने से हमारी परेशानियां दूर हो जाती हैं. मां से बढ़कर इस समाज में कुछ भी नहीं है और हमें अपनी मां का ख्याल हमेशा रखना चाहिए. मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है और इस साल ये दिन 14 मई को पड़ा है. मदर्स डे पर अपनी मां को हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day GifT Ideas: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये 5 स्पेशल चीजें, हो जाएंगी खुश!

पनी मां को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Mothers Day Wishes)

1.मैंने फेंक दिए हैं ताबीज और कलावे,
मां की दुआओं से ज्यादा
शक्ति किसी चीज में नहीं होती.
Happy Mother’s Day

2.हमारे नाम के लिए, जो खुद का नाम भूल गई
अपनी जिंदगी की कितनी सुबह कितनी शाम भूल गई
हमारे दर्द में हमसे ज्यादा जो रोई थी, वो बस मां ही थी.
Happy Mother’s Day

3.हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है.
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे.
वह और कोई नहीं बस मां होती है.
Happy Mother’s Day

4.रूके तो चांद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है, वो मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है.
Happy Mother’s Day

Happy Mothers Day Wishes
मदर्स डे की सही तारीख. (फोटो साभार: Pixabay)

5.वो मेरी मां है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं

6.जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.
Happy Mother’s Day

7.मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया
मां ने आंखें खोल दी घर में उजाला हो गया.
Happy Mother’s Day

8.कहां होता है इतना तर्जुबा
किसी हक़ीम के पास
मां तो आवाज़ सुनकर ही
बुखार नाप लेती है.
Happy Mother’s Day

यह भी पढ़ें: Mother’s day Speech In Hindi: मदर्स डे पर ऐसे दें 10 लाइनों में स्पीच, सुनने वाले हो जाएंगे आपके फैन!