हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे (Mother’s day Speech) मनाया जाता है. आपको बता दें कि यह खास दिन मां को समर्पित होता है. इस बार यह खास दिन 14 मई को मनाया जाने वाला है. गौरतलब है कि इस खास मौके को हर कोई अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है. आज हम आपको मां के बारे में वो 10 लाइनें (Mother’s day Speech) बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए और दूसरों को भी पढ़ाना चाहिए, ताकि हर व्यक्ति अपनी मां की वैल्यू समझ सके और कभी उनका दिल न दुखाए और उन्हें हर प्रकार से खुश रखे. तभी उसका कल्याण हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2023: मदर्स डे पर मां को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो ये 5 तरीके साबित होंगे वरदान!

1- मां को दुनिया में सर्वोपरि माना गया है, मां हर बच्चे की प्राथमिक शिक्षक होती है. बच्चे की बुनियाद को मां के द्वारा ही मजबूत किया जाता है.

2- मां अपने बच्चे कि प्रति पूरी तरह से समर्पित रहती है, फिर चाहे उसका बच्चा गलत ही क्यों न हो.

3- शास्त्रों में मां को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि जन्म देने वाली मां से बढ़कर इस दुनिया में आपको कोई नहीं समझ सकता है और मां अपने बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करने के लिए जी जान लगा देती है.

यह भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी में हेल्दी और फ्रेश बने रहने के लिए, फॉलो करें ये टिप्स

4- मां के अंदर ही इतनी सहनशीलता होती है, जो इतना दर्द सहकर भी अपने बच्चे को जन्म देती है और फिर तमाम संघर्षों के साथ उसका लालन पालन करती है.

5- मदर्स डे पूरी तरह से मां को समर्पित माना गया है, इस दिन हर बच्चे को अपनी मां के साथ समय बिताना चाहिए.

6- मदर्स डे के दिन ही नहीं हर दिन हर बच्चे को अपनी मां का ख्याल रखना चाहिए व उनका दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए.

7- हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में इन चीजों की कमीं से लगती है बार बार भूख, नजरअंदाज करने पर भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम!

8- दुनिया में मां का रिश्ता ऐसा है कि वह अपने बच्चे को किसी भी स्तिथि में निस्वार्थ प्यार करती है और हमेशा उसके लिए मंगल कामना करती है.

9- मदर्स डे के दिन आप अलग अलग एक्टिविटी प्लान कर के अपनी मां को खुश कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं.

10-हर किसी को दिन में थोड़ा वक्त अपने माता पिता के साथ जरूर बिताना चाहिए, इससे आप हमेशा खुस रहते हैं और मां बाप के आशीर्वाद से कोई भी निगेटीविटी आपके आसपास भी नहीं भटकती है.