हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे (Mother’s Day 2023) मनाया जाता है. आपको बता दें कि यह खास दिन मां को समर्पित होता है. इस बार यह खास दिन 14 मई को मनाया जाने वाला है. गौरतलब है कि इस खास मौके को हर कोई अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करता है. कोई मां को प्यार भरे संदेश भेजकर, तो कोई उन्हें सरप्राइज और गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराता है. अगर आप भी इस खास दिन अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं, तो हम आपके एक से बढ़कर एक आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपना व अपनी मां का दिन स्पेशल बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी में हेल्दी और फ्रेश बने रहने के लिए, फॉलो करें ये टिप्स
इन 5 आइडियाज़ की मदद से अपने मदर्स डे को बना सकते हैं खास –
1- मदर्स डे (Mother’s Day 2023) के दिन वीकऑफ होता है. ऐसे में आप इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी मां और घर के अन्य सदस्यों के साथ पिकनिक प्लान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका दिन भी खास हो जाएगा और मां को भी अच्छा महसूस होगा.
2- मदर्स डे के मौके पर आप अपने हाथ से मां की मनपसंद डिश बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं और अपने हाथों से खिला सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मां बहुत खुश हो जाएंगी और आपको खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगी.
यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में इन चीजों की कमीं से लगती है बार बार भूख, नजरअंदाज करने पर भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम!
3- इसके अलावा आप इस खास दिन के अवसर पर मदर्स डे (Mother’s Day 2023) पर फिल्म भी प्लान कर सकते हैं, कोशिश करें कि फिल्म मां की पसंद की हो और न भी हो तो ऐसी हो जो रिश्तों की अहमियत दिखाती हो. आप चाहें, तो घर पर भी ओटीटी पर भी फिल्म देख सकते हैं.
4- मदर्स डे के अवसर पर आप मां को अपनी, मां और सभी सदस्यों की फोटोज़ से बना कोलाज बनाकर भी दे सकते हैं, यह उनके लिए बहुत ही खास तोहफा होगा.
यह भी पढ़ें: Healthy Food Tips: दोबारा गर्म कर के न करें इन 4 चीजों का सेवन, वरना शरीर हो जाएगा बीमारियों का घर!
5- यदि आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो बाजार से कुछ खरीदने की बजाय घर पर भी उनके लिए कुछ बना सकते हैं. अपनी क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया की मदद से आप आसानी से घर पर भी अपनी मां के लिए एक बढ़िया गिफ्ट तैयार कर सकते हैं.