Happy Vishu and Tamil New Year: तमिलनाडु में रहने वाले तमिल भाषी लोगों के लिए पुथांडु का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, पुथंडु का त्योहार हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसे तमिल नव वर्ष या पुथुवरुशम के नाम से भी जाना जाता है.वहीं तमिलनाडु के दक्षिण में रहने वाले लोग इस त्योहार को ‘चित्तिरई विशु’ के रूप में मनाते हैं. तमिल कैलेंडर का पहला दिन पुथांडु से मनाया जाता है, इस दिन लोग एक दूसरे को ‘पुथांडु वाल्टतुक्का’ कहकर बधाई देते हैं. इस दिन केरल में विशु और मध्य और उत्तर भारत में बैसाखी मनाई जाती है. तमिलनाडु के अलावा, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, मॉरीशस और अन्य देशों में रहने वाले तमिल भाषियों द्वारा पुथंडु धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आप पुथांडु या तमिल नव वर्ष पर इन शानदार हिंदी मैसेज और कोट्स भेजकर अपनों को तमिल नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Baisakhi 2023 Gift Ideas: बैसाखी पर अपनों को दें ये स्पेशल गिफ्ट्स, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

1. नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
हैप्पी तमिल न्यू ईयर

2. बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके.
हैप्पी तमिल न्यू ईयर

यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti 2023 Wishes: अंबेडकर जयंती पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश, पढ़ने वाले हो जाएंगे Motivate!

3. भूल जाओ हर बात पुरानी,
प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
नए साल में डुबो दो अपने सारे पल..
हैप्पी तमिल न्यू ईयर

4. नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आप के जीवन में,
लेकर आए खुशियां विशेष.
हैप्पी तमिल न्यू ईयर

यह भी पढ़ें: Happy Baisakhi Message in Hindi: अपने परिवार और दोस्तों को भेजें बैसाखी की ये प्यार भरे मैसेज

5. लम्हा-लम्हा वक्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूं,
वरना बाजी कोई और मार जाएगा.
हैप्पी तमिल न्यू ईयर