Happy Vishu 2023 Wishes in Hindi: मलयाली कैलेंडर के अनुसार विषु पर्व से ही नये साल की शुरुआत होती है. पंचांग के अनुसार, इसी दिन सूर्य अपनी राशि में परिवर्तन करते हुए मेष राशि में प्रवेश करता है. साथ ही इसी दिन से पूरे साल का राशिचक्र भी शुरु हो जाता है. इस वजह से इस दिन को विषु के नाम बुलाया जाता है और ये नये साल के रूप में मनाया जाता है. केरल के अलावा ये त्योहार कर्नाटक में भी धूमधाम से मनाया जाता है. 15 अप्रैल को इस साल विषु पर्व पड़ा है और इस दिन मलयाली लोग 26 तरह के शाकाहारी पकवान बनाते हैं. ये पकवान भगवान विष्णु के लिए बनता है बाद में सभी प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.
यह भी पढ़ें: Shanivar Daan Ke Niyam: शनिवार के दिन भूलकर भी ये 3 चीजें न करें दान, वरना हो जाएंगे बर्बाद!
मलयाली न्यू ईयर पर भेजें प्यारी सी विशेज (Happy Vishu 2023 Wishes in Hindi)
धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करते हैं और ये भोग उन्हें ही लगाया जाता है. लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने जाते हैं या अपने घर पर बुलाते हैं. अगर आप भी ये त्योहार मना रहे हैं तो विषु की बेस्ट विशेज आप उन्हें संदेश के रूप में भेज सकते हैं.
1. भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसा लो आने वाला कल
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लाएगा आने वाला कल
Happy Vishu 2023
2. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल बेसब्री से चाहता है.
हैप्पी विशु, हैप्पी न्यू ईयर
3. पुराना साल सबसे दूर हो रहा
हर कोई अलविदा कहने को मजबूर हो रहा
क्या कहें यही दुनिया का दस्तूर है
नये साल के आने का मन में गुरूर हो रहा
विशु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
4. दुआओं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से
चांद की रोशनी से फूलों के कागज पर
आपको नये साल की बधाई दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू ईयर, विषु पर्व की शुभकामनाएं
5. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य,
आने वाला साल आपका हो मंगलमय
मेरे परिवार की तरफ से आपको विशु की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
6. ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे नया साल खुशियों की बरसात लाए
विशु की शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Vaishakh Maas 2023 Upay: वैशाख मास में करें ये आसान से उपाय, धन के साथ होगी सुख-समृद्धि की वर्षा!